जौनपुर । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मासिक समीक्षा बैठक हुई। इसमें विभागों की संचालित योजनाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जो भी योजनाएं चल रही हैं उन्हें समय से पूर्ण कराते हुए पात्रों को अधिक से अधिक योजनाओं का लाभ दिया जाए।
जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों से सौ दिन की कार्ययोजना के संबंध में जानकारी ली। कहा कि सभी विभागाध्यक्ष शासन की मंशा अनुसार योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं। संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार को निर्देशित किया कि नालियों की सफाई एवं झाड़ियों की कटाई कराई जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे जगह जहां पर पूर्व में जल जनित रोग फैले हुए हैं वहां पर एंटी लार्वा का छिड़काव करवाया जाए। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में सभी विभाग सहयोग करें। सभी को निर्देश दिया कि वादकारियों के लिए पेयजल की व्यवस्था कार्यालयों में रखें एवं हैंडपंप के रिबोर कराने की कार्रवाई भी की जाए। जमैथा पुल के सड़क की तत्काल पेटिग कराई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जन शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। एआर कोआपरेटिव से गेहूं खरीद के संबंध में जानकारी प्राप्त की और कहा कि अधिक गेहूं की खरीद किया जाए और केंद्रों पर बोरे की उपलब्धता बनी रहे। इस मौके पर सीडीओ अनुपम शुक्ल, सीएमओ डाक्टर लक्ष्मी सिंह, डीडीओ बीबी सिंह, डीएसटीओ आरडी यादव, उपायुक्त मनरेगा भूपेंद्र सिंह आदि उपस्थित थे। साभार जेएनएन।
![]() |
मासिक बैठक करते जिलाधिकारी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें