अंगूठे के क्लोन बनाकर जालसाजी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

अंगूठे के क्लोन बनाकर जालसाजी करने वाले गिरोह के दो आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर । जौनपुर पुलिस और साइबर सेल ने अंगूठे के क्लोन बनाकर जालसाजी करने वाले गिरोह को भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। शुक्रवार को एसपी अजय साहनी ने बताया कि आरोपी अंगूठे का क्लोन बनाकर फ्रॉड कर रहे थे।

आरोपियों के पास से 96 बैंक पासबुक, 6 अंगूठे का क्लोन, 7 ATM कार्ड और नोट गिनने की मशीन बरामद हुई है।

पुलिस के गिरफ्त में जालसाज

पुलिस ने थाना चंदवक के इरफान और बोदरी गांव के आशीष कुमार राजभर को जालसाजी के मामले में पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से नोट गिनने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन, प्रिंटर, फोटो कॉपी मशीन, लैपटॉप दो माइक्रो एटीएम मशीन, फिंगर स्कैनर, 96 पासबुक, 12 ई-श्रम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक पैन कार्ड, 7 एटीएम कार्ड, एक मोबाइल और 6 अंगूठे के क्लोन को बरामद किया है।

ग्रामीण इलाकों में लोगों को सरकारी स्कीम बताकर फर्जी फॉर्म भरा लेते हैं। जिससे इन्हें काफी आधार नंबर और अंगूठे के निशान मिल जाते हैं। अंगूठे के निशान को जीरोक्स करके लेंस के जरिए बटर पेपर से रबर पैड पर उतार लेते हैं। इसके बाद फर्जी आईडी से खातों से रुपए निकाल लेते थे। इसके अलावा फोटो कॉपी करने वालों के यहां से खतौनी रजिस्ट्री में लगे आधार नंबर लेकर भी ठगी करते थे।

साइबर सेल ने दिया सुझाव

●साइबर सेल के ओपी जायसवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि आधार से पैसा निकालते समय किसी प्रकार की ओटीपी की आवश्यकता नहीं पड़ती। अगर कोई सीएसपी सेंटर या व्यक्ति ओटीपी की मांग करता है तो उसे कतई ना दें।

●उन्होंने बताया कि अपने आधार कार्ड को सीएसपी सेंटर पर जमा ना करें।

●किसी भी सूरत में आधार कार्ड के पूरे नंबर रजिस्टर में नोट ना कराएं। सिर्फ शुरुआत के और आखिरी के 4 अंक ही रजिस्टर में नोट कराएं। साभार टी.एम।

सामान बरामद

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने