जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जौनपुर के आदेश के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में, जितेन्द्र कुमार दूबे अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जौनपुर के मार्गदर्शन में, दिनांक 15.04.2022 को प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार मय हमराह अपराध व अपराधियो के रोकथाम के सम्बन्ध मे आपस मे चर्चा की जा रही थी कि प्रभारी सर्विलांस द्वारा बताया गया कि कुछ महत्वपूर्ण इनपुट मिले हैं। जिसके मद्देनजर प्रसाद तिराहे पर समय करीब 11.35 बजे रात को एक अपाचे गाडी से तीन सवारी जौनपुर की तरफ से तेज गति से आते हुए दिखाई दिये कि उन्हे टार्च द्वारा रोकने का इशारा किया गया तो गाडी के पीछे बैठा हुआ व्यक्ति हम पुलिस वालो पर जान से मारने की नीयत से फायर करते हुए प्रसाद तिराहे से चौकियाधाम वाले रास्ते पर मुड कर भागने लगे की हम पुलिस वाले आपस मे कुशलक्षेम लेते हुए बदमाशो का पिछा करने लगे तो अपने को घिरा देखकर आराजी भगवतीपुर जाने वाले मार्ग पर अपनी गाडी मोडकर भागने लगे की भगवतीपुर पुलिया के पास गाडी डगमगा के गिर गये।
हम पुलिस वालो द्वारा आत्मसम्पर्ण हेतु ललकारने पर बदमाशो द्वारा फायर किया जाने लगा की एक गोली चौकी इन्चार्ज सिविल लाईन के पहने हुए बुलेट फ्रूफ जैकेट पर लगी अगर बुलेट प्रुफ जैकेट न होता तो अवश्य ही जान भी जा सकती थी।
अतः आत्मरक्षार्थ चेतावनी देते हुए नियंत्रीत एक अदद फायर चौकी प्रभारी सिविल लाइन द्वारा किया गया कि एक बदमाश की करहाने की आवाज आयी फायरिंग बन्द हो जाने पे नजदीक जा के देखा गया तो एक बदमाश घायल अवस्था मे गिरा पड़ा था जिसके बाये पैर मे घुटने के नीचे खील्ली मे गोली लगी है। जिसका नाम पूछा गयो तो अपना नाम गौरव सिंह उर्फ गोलू पुत्र पंकज सिंह नि0 भटेवरा थाना सरायख्वाजा जौनपुर बताया तथा दो बदमाश जो मौके से भाग रहे थे उन्हे घेर मारकर कुछ ही देर मे हम पुलिस बल द्वारा पकड़ लिया गया। जिनका नाम पूछा गया तो एक ने अपना नाम पंडित अजीत शर्मा पुत्र पंडित सुधाकर शर्मा निवासी हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर व दुसरे ने शिवा सिंह पुत्र रमेश सिंह पुत्र भुसौड़ी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर बताया। जिनकी जामा तलाशी ली गयी तो एक पिस्टल व मैगजीन में दो जिन्दा कारतुस 32 बोर व दो देशी तमंचा 315 बोर, एक खोखा कारतुस व एक जिन्दा कारतुस व चोरी की एक अपाची मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के बरामद हुआ। जिसके सम्बन्ध थाना स्थानीय पर मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम व पता-
1.गौरव सिंह उर्फ गोलू पुत्र पंकज सिंह (घायल) निवासी ग्राम भटेवरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
2.शिवा सिंह पुत्र रमेश सिंह पुत्र भुसौड़ी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
3. पंडित अजीत शर्मा पुत्र पंडित सुधाकर शर्मा निवासी हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर,
बरामदगी-
1.चोरी की एक मोटरसाइकिल अपाचे बिना नम्बर प्लेट के
2.एक पिस्टल 32 बोर व दो जिन्दा कारतुस
3.एक खोखा कारतुस व एक जिन्दा कारतुस
4.दो तमंचा 315 बोर,
आपराधिक इतिहास-
1.अभियुक्त - गौरव सिंह उर्फ गोलू पुत्र पंकज सिंह (घायल) निवासी ग्राम भटेवरा थाना सरायख्वाजा जनपद जौनपुर
1.मु0अ0सं0 115/22 धारा 399/402/307/41/411 भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर
2.मु0अ0सं0 116/22 धारा 3/25 एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर ।
3.मु0अ0सं0 19/21 धारा 399/402 आईपीसी थाना कोतवाली जौनपुर ।
4.मु0अ0सं0 20/21 धारा 307 आईपीसी थाना कोतवाली जौनपुर ।
5.मु0अ0सं0 25/21 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर ।
6.मु0अ0सं0 116/21 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना कोतवाली जौनपुर ।
2.शिवा सिंह पुत्र रमेश सिंह पुत्र भुसौड़ी थाना सरपतहा जनपद जौनपुर
1.मु0अ0सं0 115/22 धारा 399/402/307/41/411 भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर
2.मु0अ0सं0 117/22 धारा 3/25 एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर
3.पंडित अजीत शर्मा पुत्र पंडित सुधाकर शर्मा निवासी हुसैनाबाद थाना लाइन बाजार जनपद जौनपुर
1.मु0अ0सं0 115/22 धारा 399/402/307/41/411 भादवि थाना लाइनबाजार जौनपुर
2.मु0अ0सं0 118/22 धारा 3/25 एक्ट थाना लाइनबाजार जौनपुर
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1.प्रभारी निरीक्षक अखिलेश कुमार थाना लाइनबाजार जौनपुर।
2.चौकी प्रभारी TD कालेज आशुतोष गुप्ता थाना लाइनबाजार जौनपुर।
3.चौकी प्रभारी चौकियाधाम चन्दन कुमार राय थाना लाइनबाजार जौनपुर।
4.चौकी प्रभारी सिविल लाइन सत्येन्द्र भाई पटेल थाना लाइनबाजार जौनपुर।
5.SOG प्रभारी आदेश त्यागी जौनपुर ।
6.प्रभारी सर्विलान्स रामजनम यादव जौनपुर ।
7.हे0का0 उपेन्द्र कुमार यादव थाना लाइनबाजार जौनपुर।
8.का0 विनोद सिंह, का0 अनन्त सिंह, का0 सुधीर, का0 राकेश चौहान थाना लाइनबाजार जौनपुर।
12.HC संदीप सिंह, HC अखिलेश चौधरी, HC आशुतोष श्रीवास्तव, HC गोविन्द तिवारी, HC भाईलाल, HC अमित राय जौनपुर ।
![]() |
पकड़े गए आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें