इंदौर । इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में शादी की खुशियों में उस समय खलल पड़ गया जब बारात दुल्हन के घर पहुंची। इधर शादी की तैयारियां हो रही थीं और उधर दूल्हे सहित उसके परिवार के मोबाइल में दुल्हन के अश्लील फोटो पहुंच गए।
यह देख हर कोई सकते में आ गया। इसके बाद नाराज दूल्हे ने शादी तोड़ दी। कुछ देर पहले जहां खुशियों की शहनाइयां बज रही थी, अब वहां सन्नाटा पसरा है।
एडिशनल डीसीपी डॉ. प्रशांत चौबे ने बताया द्वारकापुरी थाना क्षेत्र में बारात आई थी। इसी दौरान देपालपुर निवासी शुभम जैन ने दुल्हन के अश्लील फोटो दूल्हे और उसके परिवार को फॉरवर्ड कर दिए जिसके बाद दूल्हा और उसका परिवार शादी तोड़ वहां से रवाना हो गया। पीड़ित परिवार ने थाने में शिकायत की है। पुलिस ने फोटो वायरल करने वाले आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। साभार पीके।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें