जौनपुर । कलेक्ट्रेट सभागार में शुक्रवार को जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा अध्यक्षता में ग्राम प्रधानों की बैठक हुई। उन्होंने पशुपालकों से अपील किया कि वे अपने पशुओं को छुट्टा न छोड़े, यदि पशुपालक द्वारा ऐसा किया जाता है तो पशुओं मालिक से एक हजार रुपये जुर्माना वसूला जाएगा।
बैठक में मौजूद 46 ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान द्वारा गो-आश्रय स्थल के लिए 5-5 कुंटल भूसा दान किया गया। इसपर जिलाधिकारी ने सभी ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपील की कि अन्य ग्राम प्रधान एवं दानदाता अधिक से अधिक भूसा दान करें। वहीं, जिलाधिकारी ने कहा कि ग्राम पंचायतों में चारागाह की जमीनों पर हराचारा उगाया जाए, जिससे गो-आश्रय स्थल में संचित गौशाला को पौष्टिक चारा के रूप में मिल सके। इस अवसर पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डा. राजेश कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी संतोष कुमार उपस्थित रहे। साभार ए. यू।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें