हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने पर पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया

जौनपुर । हिंदू देवी देवताओं के खिलाफ अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में पुलिस ने रविवार की देर रात दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन में जुट गई है। हिंदू देवी देवताओं की सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो डालने वालों के खिलाफ ग्राम पंचायत सेमरी के भोगीपुर निवासी रोहित तिवारी ने जनसेवा कल्याण संघ के साथ मिलकर रविवार को मीरगंज पुलिस को पत्रक उप निरीक्षक जनार्दन यादव सौंप था।

इसमें दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेते हुए पुलिस ने सेमरी भोगीपुर निवासी महेंद्र पुत्र अमरनाथ और वेद प्रकाश गौतम पुत्र मिश्रपाल गौतम ग्राम जतपुरा बगराई थाना सांडी जिला हरदोई के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम (आईटी एक्ट) के तहत मुकदमा दर्ज किया है। इस संबंध में थानाध्यक्ष सुरेश कुमार सिंह ने बताया कि हिंदू देवी देवताओं की अश्लील फोटो सोशल मीडिया पर डालने के मामले में दो लोगों के खिलाफ रविवार की देर रात मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने