जिला चिकित्सालय परिसर में बाइक चोर गैंग सक्रिय, डॉक्टर समेत मरीज के परिजन की बाइक हुई चोरी

जिला चिकित्सालय परिसर में बाइक चोर गैंग सक्रिय, डॉक्टर समेत मरीज के परिजन की बाइक हुई चोरी

जौनपुर । नगर के अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय परिसर से दबंग चोरों ने एक ही दिन में दो बाइक की चोरी की घटना को दिया बखूबी अंजाम, बाइक स्वामी की वाहन चोरों द्वारा चोरी होने के बाद वाहन स्वामी ठगा सा किया महसूस, आपको बताते चले की नगर के जिला अस्पताल एवं महिला अस्पताल परिसर से अब तक कईयों बाइक पर चोरों ने हाथ साफ किया है, बड़ी हैरानी की बात यह है कि शातिर बाइक चोर बड़ी चालाकी से दिन दहाड़े अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे के सामने से निडर होकर बाइक चुरा कर बड़ी आसानी से होते हैं रफूचक्कर, वही वाहन स्वामी अपनी बाइक चोरी होने की रिपोर्ट लेकर पहुचता हैं थाने, कुछ दिनों तक वह इस आस में कईयों बार थाने की लगाता है चक्कर की उसकी बाइक मिलेगी, आखिरकार थक हार कर वाहन स्वामी अपनी किस्मत को कोसते हुए भगवान भरोसे बैठ जाता हैं, इस महंगाई के दौर में एक मामूली सी बाइक खरीदने के लिए एक एक पाई जोड़ने के पश्चात व्यक्ति एक बाइक खरीदता हैं एक बाइक खरीदने के लिए इस मंहगाई में अपने कितने अरमानों का गला घोटने के बराबर होता हैं और उस पर यदि ऐसे दिन दहाड़े शातिर चोरों द्वारा बाइक चोरी हो जाना कोई भी ठगा सा ही महसूस करेंगा, फिर भी हैरानी की बात यह है की वह शातिर बाइक चोर आखिर बाइक चोरी करने के बाद क्या पताललोक में चले जाते हैं जो उन शातिर बाइक चोरों के गरेबान तक पुलिस का हाथ नहीं पहुँच रहा हैं, मुझे नहीं लगता है कि जिला अस्पताल व महिला अस्पताल परिसर से अब तक चोरी हुई कोई भी बाइक का पुलिस ने खुलासा किया है, सवाल यह उठता है की आखिर ऐसे शातिर बाइक चोरों पर जनपद पुलिस किस प्रकार की कार्यवाही करेंगी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने