सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है. एक लड़की लापरवाही की सारी हदें पार करती हुई नजर आ रही है.
बीते कुछ सालों में फोन के इस्तेमाल में अविश्वसनीय बढ़ोतरी हुई है
एक वक्त था जब दूर बैठे लोगों से बात करने और हाल चाल जानने मात्र के लिए फोन को इस्तेमाल किया जाता था. अब वक्त बदल गया है, लोगों ने फोन को ही अपना सबकुछ समर्पित कर दिया है. कुछ लोग तो फोन का इस्तेमाल करते हुए या उसपर बात करते हुए इतना खो जाते हैं कि उन्हें अपनी जान की चिंता भी नहीं होती. अब इस वायरल वीडियो वाली लड़की को ही देख लीजिए. लड़की के लिए फोन पर बात करना इतना जरूरी था कि वो पटरी पर ही लेट गई. इतना ही नहीं, ट्रेन भी उसके ऊपर से गुजर गई. उसके बाद भी लड़की ने फोन पर बात करना नहीं छोड़ा.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक 21 सेकेंड के वीडियो ने लोगों को चौंका दिया है. वीडियो में एक लड़की पटरी पर लेटी हुई नजर आती है. लड़की के ऊपर से ट्रेन गुजर जाती है. ट्रेन के गुजरने के बाद पता चलता है कि लड़की फोन पर किसी से बात कर रही है. ट्रेन के जाने के बाद लड़की ऐसे उठती है मानो जैसे कुछ हुआ ही न हो. वो आराम से उठकर फोन पर बात करते हुए प्लेटफॉर्म पर चढ़ने लगती है. तभी वहां खड़े लोग उसकी लापरवाही के लिए उसे डांटने लगते हैं. आप भी देखें ये वीडियो.
यहां देखिए पूरा वीडियो:
https://twitter.com/ipskabra/status/1513858274034348035?t=lVL2qnMVL_zr_l92H0sSRg&s=19
ट्विटर पर शेयर किए गए 21 सेकेंड के वीडियो को अब तक 91 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. वहीं हजारों लोगों ने वीडियो को लाइक भी किया है. कमेंट सेक्शन की बात करें तो नेटिजन्स लड़की की लापरवाही से खासा नाराज़ नजर आ रहे हैं. साथ ही ट्रेन के गुजरने के बाद के उसके ठंडे रिएक्शन की आलोचना कर रहे हैं. ये वीडियो कहां के रेलवे स्टेशन का है फिलहाल इस बात की कोई जानकारी नहीं है. साभार एबीपी न्यूज।
परमार टाइम्स इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें