जौनपुर। इलाज के लिए बाइक से केराकत जा रही आजमगढ़ की एक युवती की केराकत में स्कार्पियो से धक्का लग जाने से अस्पताल में मौत हो गई। युवती के पति ने स्कार्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आजमगढ़ जिले के देवगांव थाना क्षेत्र के बघरवा गांव निवासी सहेन्द्र चौहान की पत्नी आशा घर के एक युवक के साथ रविवार को मोटरसाईकिल से अपने इलाज के सिलसिले में केराकत जा रही थी। केराकत कोतवाली थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में स्थित राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय के पास पहुंची थी कि एक सकार्पियो गाड़ी ने पीछे से धक्का मार दिया। जिससे सड़क पर गिरने से दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। युवती को सिर में गंभीर चोट लगी थी। उसे केराकत के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया जहां से उसे जिला मुख्यालय पर स्थित एक अन्य निजी अस्पताल रेफर कर दिया गया। वहां रात में उसकी मौत हो गई। मृतका के पति ने स्कर्पियो गाड़ी के नंबर के आधार पर केराकत कोतवाली थाना में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें