विधान परिषद के चुनाव में पूरी ताकत झोकेगी सामाजवादी पार्टी,लालबहादुर यादव

विधान परिषद के चुनाव में पूरी ताकत झोकेगी सामाजवादी पार्टी,लालबहादुर यादव

जौनपुर। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक जिलाअध्यक्ष लालबहादुर यादव के अध्यक्षता सम्पन्न हुआ बैठक को सम्बोधित करते हुए लालबहादुर यादव ने विधान परिषद के चुनाव की चर्चा करते हुए कहा कि ये चुनाव समाजवादी पार्टी जीतने के लिए  नेता कार्यकर्ता विधायक गण पूरी ताकत लगाकर लड़ रहे हैं । वर्तमान समय में यह चुनाव समाज समाजवादी पार्टी जीत रही है अब चुनाव में कम ही समय रह गए हैं इसलिए हर गांव के एक क्षेत्र पंचायत  प्रधान गण सम्मानित मतदाताओं से मिलकर समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट डलवाने का काम करें जौनपुर का इतिहास रहा है कि समाजवादी पार्टी के नेता कार्यकर्ताओं ने विपरीत परिस्थितियों में भी समाजवादी पार्टी के कैंडिडेट को जिताने का काम किया है आज भले ही समाजवादी पार्टी की सरकार ना हो लेकिन हमारे कार्यकर्ताओं नेताओं का हौसला कम नहीं हुआ है । मल्हनी विधायक लकी यादव ने कहा समाजवादी लोगों की पहचान संघर्ष है  । जीत  लोकतंत्र में जन बल की होती है   मल्हनी के दोनों चुनाव में देखा होगा की बाहुबल धनबल हारा और जन बल जीता। विधायक पंकज पटेल, पूर्व विधायक लंलन प्रसाद यादव, अरशद खान, प्रदेश प्रमुख महासचिव राजनारायण बिंद,श्याम बहादुर पाल, संचालन  हिसामुद्दीन शाह ने किया।

लाल बहादुर यादव, जिलाध्यक्ष सपा,जौनपुर

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने