एकतरफा प्यार में प्रेमी ने लड़की को मारी गोली, मौत, दिल दहला देने वाला मामला

एकतरफा प्यार में प्रेमी ने लड़की को मारी गोली, मौत, दिल दहला देने वाला मामला

मथुरा । जनपद में एकतरफा प्यार में एक प्रेमी ने एक लड़की को गोली मार कर हत्या कर दी। प्रेमी ने लड़की को गोली तब मारी जब वह शादी के फेरे लेने के बाद अंदर अपने कमरे में गई थी।

पुलिस ने ये जानकारी दी है। लड़की की मौके पर ही मौत हो गई। लड़की की पहचान काजल के रूप में हुई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी प्रेमी का नाम अनीश है। उसका काजल के साथ काफी समय से रिश्ता था और वह इस बात से नाराज था कि वो शादी कर रही है।
पुलिस शिकायत में पीड़िता के पिता खुबीराम प्रजापति ने आरोप लगाया कि उनकी बेटी तड़के करीब 1.30 बजे माला की रस्म के बाद अपने घर के अंदर गई, तभी अनीश ने देसी पिस्टल से उसकी गोली मारकर हत्या कर दी।
गोली उनकी बायीं आंख के पास लगी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आरोपी किसी तरह मौके से भागने में सफल रहा और उसकी तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गई है। साभार आईएनएस।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने