आम के पेड़ से फंदा लगाकर किसान ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

आम के पेड़ से फंदा लगाकर किसान ने की आत्महत्या, परिवार में मचा कोहराम

गाजीपुर । सैदपुर कोतवाली के कोटिसा गांव में शनिवार की रात घर के सामने आम के पेड़ की टहनी से फंदा लगाकर एक किसान ने आत्महत्या कर ली। रविवार को घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इधर पुलिस आत्महत्या के कारणों की तलाश में जुटी है।
गांव निवासी किसान वकील यादव (40) परिजनों के साथ खाना खाकर अपने कमरे में सोने चले गए। सुबह घर के सामने पेड़ की टहनी से फंदे से लटकता शव देखकर परिजन शोर मचाने लगे।

आवाज सुनकर आस-पास के ग्रामीणों की भीड़ लग गई। सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की मदद से शव नीचे उतरवाकर कब्जे में ले ली। परिजनों से पूछताछ के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस संबंध में सैदपुर कोतवाल तेज बहादुर सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। साथ ही किसान के आत्महत्या के कारणों की तलाश की जा रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने