डेढ़ वर्षीय बच्चें की गड्ढे में गिरने से दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

डेढ़ वर्षीय बच्चें की गड्ढे में गिरने से दर्दनाक मौत, परिवार में पसरा मातम

                                  संदीप गुप्ता

जौनपुर । तेजीबाज़ार पुलिस चौंकी के चौखड़ा गांव निवासी उमेश हरिजन का डेढ़ वर्षीय पुत्र रणधीर जो कि खेलते खेलते अचानक नल के पास बने 4 फीट के गड्ढे में गिर गया।
हरिजन बस्ती में समूह की वसूली करने आए लोगों ने गड्ढे में देखा तो बालक का शव दिखाई दिया, जैसे ही परिवार वालों को इस बात का पता चला तुरंत आनन-फानन में गड्ढे में से बच्चें को निकाले और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गए जहां चिकित्सकों ने बच्चें को मृत घोषित कर दिया । इस दर्द विदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया वही बच्चे के माता-पिता का रो- रो कर बुरा हाल हो गया है । जानकारी के मुताबिक बच्चा रणधीर लगभग घंटों से घर पर नहीं था  काफी देर से बच्चे को स्नान कराने के लिए घर वाले ढूढ़ रहे थे किंतु बच्चा नही मिला तो लोगों ने सोचा कही खेल रहा होगा, जब समूह की वसूली वाले नल पर पानी पी रहे थे तो उनकी नजर बच्चें पर पड़ी।


फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने