जौनपुर । सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के भैसनी पेट्रोल पंप के समीप शनिवार दोपहर हाई स्कूल की परीक्षा देकर लौट रहे दो छात्राओं तेज रफ्तार बस की चपेट में आने से गम्भीर रूप से घायल हो गयी।
मौके पर मौजूद लोगों ने 108 एम्बुलेंस से फोन कर पीएचसी करंजाकला पहुंचाया ।जहां डॉक्टरों ने तीनों को हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
शनिवार दोपहर सरायख्वाजा थाना क्षेत्र लाडलेपुर निवासी रंकज अपनी दोनों बहनों को हाई स्कूल की परीक्षा एमआई पब्लिक इन्टर काॅलेज से दिलवा कर वापस घर की तरफ आ रहा था। तभी जैसे ही तीनों पेट्रोल पंप के समीप पहुंचे, तभी जौनपुर की तरफ से आ रही बस ने बाइक सवार को टक्कर मार दी, जिसमें ज्योति 18 संगीता 17 और रंकज 26 गम्भीर रूप से घायल हो गए। तभी पीछे की तरफ से आ रहे एमआई पब्लिक इन्टर कालेज के शिक्षक मौके पर पहुंच गए और उन्होंने इसकी सूचना 108 पर दी। तत्काल मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह तीनों को एंबुलेंस में लादकर पीएचसी करंजाकला ले गए जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए तीनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक ने बताया कि अभी इसकी जानकारी नहीं है। कोई तहरीर मिलती है तो कार्रवाई की जायेगी। साभार हि. स.।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें