वाराणसी। वाराणसी में सिपहिया घाट पर शुक्रवार की देर शाम प्रेमी युगल का शव गंगा में उतरया हुआ मिला। खास बात यह है कि युवक-युवती एक दूसरे का हाथ पकड़े हुए थे। ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि दोनों ने एक साथ गंगा में छलांग लगाई है, शव मिलने की सूचना पाते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंच गई और नदी से शव को बाहर निकलवाया गया। युवती का शव काफी हद तक फूल गया था। इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए शव मोर्चरी में रखवा दिया गया।
जानकारी के मुताबिक वाराणसी के सिपहिया घाट पर शुक्रवार को युवक युवती का शव एक साथ मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना तुरंत स्थानीय पुलिस को दी गई तो शव मिलने की जानकारी पाते ही मौके पर पुलिस पहुंची और नदी से शव को बाहर निकाला गया. जब कपड़ों की तलाशी ली तो उनके पास से आधार कार्ड बरामद हुआ. जिससे युवती की पहचान अंजली यादव दीदारगंज आजमगढ़ के रूप में हुई. जबकि युवक की पहचान उद्देश्य सिंह सराय ख्वाजा जौनपुर के रूप में हुई।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें