जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा "क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश" विशेष अभियान के तहत गोद लिए गए टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार के किट में मूंगफली, भुना चना, गुड़, सत्तू, गजक, कमप्लान आदि के साथ-साथ परिवार की महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड का वितरण किया गया।
इस अवसर पर संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता ने सभी मरीजों को उपचार के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि क्षय रोग मुक्त उत्तर प्रदेश तभी बन सकता है, जब आप अपने सेहत का ध्यान रखते हुए चिकित्सकों द्वारा दिए गए सभी निर्देशों का सदैव पालन करेंगी।
सखी सुजाता जायसवाल व सरला माहेश्वरी ने रोगियों को बिना सुरक्षा चक्र तोड़े लगातार प्रतिदिन दवा लेने के लिए प्रेरित किया।
सखी प्रियंका पांडेय व रजनी साहू ने क्षय रोगियों तथा उपस्थित परिजनों को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताते हुए लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम के अंत में सह सचिव सखी अर्चना सिंह ने कहा कि अच्छी स्वास्थ्य परंपराओं का पालन करके टी बी जैसी घातक बीमारी से बचा जा सकता है तथा उपस्थित सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें