बीएसए हेमंत राव ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का किया शुभारंभ

बीएसए हेमंत राव ने हरी झंडी दिखाकर स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का किया शुभारंभ

गाज़ीपुर ।  प्राथमिक विद्यालय सैदपुर मे स्कूल चलो अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। रैली में  बेसिक शिक्षा अधिकारी , सुरेंद्र सिंह ,इसरार सिद्दीकी , राजेश सिंह खंड शिक्षा अधिकारी एवं सैकड़ों बच्चों तथा अध्यापक अध्यापिका सम्मिलित रहे।। रैली  सैदपुर नगर में नारों के साथ भ्रमण कर रही थी । छात्रों द्वारा नामांकन को प्रेरित करने वाले नारों से लोग आकर्षित हो रहे थे। बेसिक शिक्षा अधिकारी  हेमन्त राव ने कहा की बच्चों का सत प्रतिशत नामांकन सुनिश्चित हो इसके लिए अध्यापक  अभिभावकों से सम्पर्क स्थापित करें। वहीं अभिभावकों का चौपाल लगाकर नामांकन के लिए प्रेरित किया गया।  बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षकों को नामांकन बढ़ाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ  अभिभावकों से संपर्क बनाए रखने के दिशा-निर्देश दिए। विद्यालय की छात्राओं ने  स्वागत गीत एवं प्रेरणागीत  गाकर सभी का मन मोह लिया । बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय परिवार एवं अध्यापक इसरार सिद्दीकी प्रशंसा भी की । सभी अथितियों को राजेश सिंह एवं अध्यापकों ने स्मृति चिन्ह प्रदान किया । हरिनारायण यादव, हेमलता जयसवाल, नीतू यादव, महेश चौरसिया सहित तमाम बच्चे उपस्थित रहे।

स्कूल चलो अभियान का शुभारंभ करते बीएसए, हेमंत राव

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने