स्पा सेंटर की आड़ मे चल रहे सेक़्स रैकेट का पर्दाफाश,स्पा प्रबंधक व युवती गिरफ्तार

स्पा सेंटर की आड़ मे चल रहे सेक़्स रैकेट का पर्दाफाश,स्पा प्रबंधक व युवती गिरफ्तार

पूर्वी दिल्ली । स्पेशल स्टाफ शाहदरा और थाना आनंद विहार की संयुक्त टीम ने क्रास रिवर मॉल में स्पा सेंटर की आड़ मे चल रहे सेक़्स रैकेट का पर्दाफाश किया है।

पुलिस ने स्पा सैंटर से सेक्स रैकेट में लिप्त स्पा प्रबंधक व एक युवती को गिरफ्तार किया है। आरेापियों में जावेद आलम (24) पुत्र मकसूद आलम, निवासी 226 प्रताप खंड विश्वकर्मा नगर झिलमिल कॉलोनी व 30 वर्षिय युवती निवासी राजवीर कॉलोनी घरोली एक्सटेंशन है।

शाहदरा जिला डीसीपी आर साथिया सुंदरम ने बताया कि सूचना मिली थी कि आनंद विहार थाना इलाके में स्थित क्रॉस रिवर मॉल फस्र्ट फ्लोर, पर चल रहे ए-वन स्पा में स्पा की आड़ में सेक़्स रैकेट चलाया जा रहा है। सूचना के आधार पर शाहदरा जिला के स्पेशल स्टाफ और थाना आनंद विहार की एक संयुक्त टीम का गठन किया गया टीम में हरकेश गाबा एसएचओ आनंद विहार ने नेतृत्व में एसआई विजय बलियान, एसआई विक्रांत, कॉस्टेबल गौरव, और महिला कॉस़्टेबल रचना को शामिल किया गया।

पुलिस टीम ने स्पा में एक फर्जी ग्राहक को भेजा, स्पा में उसे जावेद नाम का शख्स मिला व सौदेबाजी के बाद ग्राहक से मालिश करने के एवज में पांच सौ रुपए लिये ग्राहक को एक युवती के साथ एक केबिन में भेज दिया गया, केबिन में युवती ने एक हजार रुपये के बदले सेक्स करने का ऑफर दिया। फर्जी ग्राहक ने युवती को पैसे देने के बाद मिस्ड कॉल देकर टीम को इशारा किया। टीम ने स़्पा में छापेमारी कर दोनों लोगों को मौके पर ही पकड़ लिया।

जांच में स्पा सैंटर का लाइसेंस एक्सपायर पाया गया जो नीरज नामक महिला के नाम पर जारी किया गया था। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर स्पा को सील करने के लिये संबंधित एसडीएम के साथ.साथ ईडीएमसी को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है। साभार एनटी।

पकड़े गए दोनों आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने