लिफ्ट लेकर कार चालकों को अपने हुस्न के जाल में फंसा कर लूटपाट करने वाली महिला गैंग का हुआ खुलासा

लिफ्ट लेकर कार चालकों को अपने हुस्न के जाल में फंसा कर लूटपाट करने वाली महिला गैंग का हुआ खुलासा

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में लिफ्ट लेकर कार चालकों को अपने हुस्न के जाल में फंसा कर लूटपाट करने वाली महिला गैंग का खुलासा हुआ है. पुलिस ने महिला के साथ उसके चार साथियों को भी गिरफ्तार किया है.

आरोपियों ने टीवी सीरियल क्राइम पेट्रोल से लूट का तरीका सीखा था. अभी तक करीब 100 वारदातों का खुलासा हो चुका है. पूछताछ के बाद आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भोपाल सेंट्रल जेल भेज दिया गया है. यह मामला रातीबड़ इलाके का है. फरियादी अरूण राय ने रातीबड़ में पुलिस से शिकायत की थी कि अज्ञात महिला ने भदभदा के पास उसकी सेंट्रो कार में लिफ्ट ली. इसके बाद उसने अपने साथियों के साथ सुनसान इलाके में मारपीट कर लूटपाट की और पैसे छीन लिए.

आरोपी उसकी कार नहीं ले गए थे. इस शिकायत पर तत्काल शहर के समस्त थानों को वायरलेस के जरिए घटना के संबंध मे सूचित किया गया. पुलिस कर्मियों की बढ़ती सक्रियता को देख बदमाश हबीबगंज मस्जिद गोविंदपुरा के पास गाड़ी को लावारिस हालत में छोड़ कर भाग गए. पुलिस ने कार को बरामद किया. सीसीटीवी की मदद से आरोपी महिला और उसकी गैंग की पहचान की गई. इसके बाद पुलिस ने रातीबड़ इलाके में जाल बिछाकर महिला और उसके चार साथियों को गिरफ्तार कर लिया.

टीवी सीरियल देखकर आया था लूट का आइडिया

पूछताछ में महिला आरोपी ने बताया कि उसके द्वारा कही अंधेरे में खड़े होकर राह चलते फोर व्हीलर वाहन को रोककर किसी परेशानी का बहाना लेकर कुछ दूर छोड़ने का कहा जाता था. अंधेरा पाकर उसके अन्य साथियों द्वारा गाड़ी को घेरकर उस वाहन चालक की मारपीट करके आरोपी बदनाम करने की धमकी देते थे. फिर पैसे ऐंठ लिए जाते थे. आरोपी महिला ने बताया कि उसे इस तरीके की लूटपाट करने का आईडिया क्राइम पेट्रोल सीरियल से मिला. साभार न्यूज 18.

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने