बदलापुर व महाराजगंज की संयुक्त टीम द्वारा 07अंतराज्यीय गोवंश पशु तस्कर गिरफ्तार,17 गोवंश बरामद

बदलापुर व महाराजगंज की संयुक्त टीम द्वारा 07अंतराज्यीय गोवंश पशु तस्कर गिरफ्तार,17 गोवंश बरामद

जौनपुर। जिले के थाना बदलापुर व महाराजगंज की संयुक्त टीम द्वारा 07   अंतराज्यीय गोवंश पशु तस्कर गिरफ्तार कर उनके कब्जे 01 ट्रक 17 गोवंशीय पशु बरामद किया है।  अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण)  ष्षैलेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक बदलापुर   व थानाध्यक्ष महाराजगंज पुलिस के संयुक्त टीम के द्वारा मुखबिर   की सूचना पर दबिश देकर खजुरन मोड़ ग्राम फत्तुपुर से अंतराज्यीय गोवंशीय पशु तस्करों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण ने पूछताछ में बताया है कि   5 अदद गाय, 3 अदद सांड व 8 अदद भैस व 1 पडवा लेकर कटने हेतु पश्चिम बंगाल लेकर जा रहे है।   धारा 307/34 भादवि व धारा  3/5/8 उ0प्र0 गोवध निवारण अधि0 व धारा 11 पशु क्रूरता अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों में विजय कुमार गौतम पुत्र सुखई नि0 ग्रा0 सवंसा थाना महाराजगंज , सुखई पुत्र विस्मिल्ला नि0ग्रा0 लमहन  साहिद अहमद पुत्र असलम नि0ग्रा0 लमहन थाना , आबिद पुत्र ममुताज नि0ग्रा0 लमहन , जुबैर अहमद पुत्र मुनेजर नि0ग्रा0 लमहन  थाना महाराजगंज जौनपुर,. गुलशेर पुत्र मैनुदीन नि0ग्रा0 लमहन थाना थाना महाराजगंज जौनपुर, नमनम पुत्र जुबैर नि0ग्रा0 लमहन थाना थाना महाराजगंज जौनपुर है।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने