ईंट भट्ठा पर काम करने वाले श्रमिक के 11 वर्षीय पुत्र का शव नाले में मिला,आरोपी गिरफ्तार

ईंट भट्ठा पर काम करने वाले श्रमिक के 11 वर्षीय पुत्र का शव नाले में मिला,आरोपी गिरफ्तार

जौनपुर । जिले के बड़ारी गांव में ईंट भट्ठा पर काम करने वाले एक श्रमिक के 11 वर्षीय पुत्र का शव शुक्रवार सुबह नाले में मिला। उसकी निर्ममता से हत्या कर शव को नाले में फेंका गया था। बालक बीते बुधवार की रात से गायब था। आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

बक्शा थाना क्षेत्र के बड़ारी गांव निवासी सुधीर पाठक व उमाशंकर यादव ईंट भट्ठा चलाते हैं। भट्ठे पर गया (बिहार) के दरियापुर थाना खिजरसराय निवासी उमाशंकर मांझी अपनी पत्नी व चार बेटी और दो बेटा के साथ रहकर मजदूरी करता है। बीते बुधवार की रात आठ बजे उमाशंकर का 11 वर्षीय पुत्र पवन मांझी गायब हो गया।

परिजनों के मुताबिक, पवन भट्ठे पर काम करने वाले युवक के साथ रात में कहीं गया था लेकिन वापस नहीं लौटा। काफी तलाश के बाद कोई सुराग नहीं मिलने पर उमाशंकर ने गुरुवार को स्थानीय थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इधर, पवन की तलाश भी जारी रही। इस दौरान शुक्रवार सुबह बड़ारी स्थित नाले में एक बालक का शव मिला। उसकी शिनाख्त पवन के तौर पर हुई।
विज्ञापन
बच्चे का शव देखकर परिजन बिलख उठे। उसके मुंह से खून निकल रहा था। गले में कील चुभोने और चेहरे पर चोट के निशान मिले।  शव मिलने की सूचना पर थानाध्यक्ष दिव्यप्रकाश सिंह व सीओ रणविजय सिंह मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शक के आधार पर पुलिस ने दीपक चौहान निवासी कोइरी डिहवा थाना सिकरारा को दबोच लिया। आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। वारदात का कारण अभी साफ नहीं है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने