आजमगढ़ । एक साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास अवैध तमंचा और कारतूस भी बरामद किया है। वह वाहन चोरी करने में माहिर है। उसने 29 जुलाई, 2021 की रात में अपने दो साथियों के साथ रात गस्त में लगी पुलिस पार्टी को इनोवा वाहन से कुचलकर जान से मारने का प्रयास किया था। इसके बाद तमंचे से फायर कर भाग गए थे। इस मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
एसपी ने घोषित किया इनाम
मुकदमा दर्ज करने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था। एसपी अनुराग आर्य ने 25 हजार का इनाम घोषित किया था। आरोपी पर चार मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को सूचना मिली कि आरोपी जायका ढ़ाबे के पास मौजूद है। मौके पर पहुंची पुलिस ने मुहम्मद शाहनवाज मुहम्मद को गिरफ्तार किया है। आरोपी को कोर्ट भेजा जा रहा है, जहां से जेल भेजा जाएगा। साभार डीबी।
![]() |
25हजार का इनामी अपराधी चढ़ा पुलिस के हत्थे |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें