अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,4 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश,4 शातिर अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

जौनपुर । जिले की पुलिस ने बड़ा खुलासा करते हुए एसपी ने मीडिया से ब्रीफ करने के दौरान बताया कि ऑपरेशन पाताल के तहत एक अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने अवैध रूप से कट्टा बना कर तस्करी करने वाले 4 शातिर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

ईनके पास से दो निर्मित कट्टा, 6 नाल तथा कट्टा बनाने के उपकरण बरामद किए है।

आज जौनपुर पुलिस लाइंस में जौनपुर पुलिस ने खुलासा करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी ने बताया कि पुलिस महानिरीक्षक कानून एवं व्यवस्था उ0प्र0 द्वारा चलाये जा रहे आपरेशन पाताल लोक के क्रम में बदलापुर थाना क्षेत्र में अवैध असलहा बनाने वाले गिरोह को पकड़ा गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त गण शाबू अली पुत्र फूलेहसन ,जरीफ पुत्र रहीश, मुर्सलिम पुत्र शफी अहमद तथा अतीक पुत्र शफीक निवासीगण ग्राम शाहपुर मजरा थाना भोजपुर जनपद मुरादाबाद को दो निर्मित कट्टा व 6 नाल तथा कट्टा बनाने के अन्य उपकरण आरी, रेती, पिलास, पेंचकस, स्प्रिंग, भठ्ठी, हथौड़ी, सैंड पेपर, 1650 रूपये नगद व एक मोबाइल के साथ ग्राम फत्तुपुर पीली नदी रेलवे लाइन पुल के पास खंडहर में संचालित नाजायज असलहे की फैक्टरी से मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार किया है। साभार हि. स.।

पकड़े गए चारों आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने