तंत्र-मंत्र और जादू-टोने के बहाने तांत्रिक ने 79 दिनों तक महिला के साथ किया रेप,पति को वश में करने का मामला

तंत्र-मंत्र और जादू-टोने के बहाने तांत्रिक ने 79 दिनों तक महिला के साथ किया रेप,पति को वश में करने का मामला

बालासोर। तांत्रिक ने तंत्र-मंत्र और जादू-टोने के चक्कर में एक औरत को ऐसा फांसा कि लगातार 79 दिनों तक उस दुष्ट तांत्रिक ने महिला के साथ उसके बच्चे के सामने रेप किया और वो भी पति को वश में करने के नाम पर।

जी हां, ओडिशा के बालासोर जिले में यह शर्मनाक वाकया हुआ है। बालासोर पुलिस के मुताबिक जब उन्हें इस बात की सूचना मिली तो उन्होंने आरोपी तांत्रिक के ठिकाने पर छापा मारा और बीते 6 मई को पीड़ित महिला को उसके बच्चे के साथ सुरक्षित छुड़ा लिया लेकिन रेड के दौरान आरोपी तांत्रिक मौके से फरार होने में कामयाब रहा।

पुलिस ने इस मामले में जो जानकारी साझा की है उसके मुताबिक बालासोर की रहने वाली अधेड़ उम्र की एक महिला अपने ससुराल और पति की प्रताड़ना से बेहद तंग थी। महिला को किसी ने उस आरोपी तांत्रिक के बारे में बताया। महिला अपनी समस्या को लेकर उस तांत्रिक के पास गई और उससे सारा दुखड़ा सुनाया।

मामले को जानने के बाद आरोपी तांत्रिक ने पीड़िता से कहा कि वो उसके पति को वश में कर लेगा और उसके बाद से वो उसे प्रताणित करना छोड़ देगा। तांत्रिक ने महिला से कहा कि उसे तंत्र साधना के लिए उसके पास रूकना पड़ेगा। इसके बाद तांत्रिक ने महिला को उसके बेटे समेत अपने पास बंद कर लिया और उसके साथ 79 दिनों तक रेप किया।

पुलिस के मुताबिक पीड़िता की शादी साल 2017 में हुई थी और शादी के समय से ही उसके पति और ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि पति और ससुराल वाले उसे दहेज के लिए शारीरिक और मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते थे।

महिला ने बताया कि जब वो तांत्रिक के चंगुल में फंस गई तो आरोपी तांत्रिक ने 79 दिनों कर उसका यौन शोषण किया और खाने के लिए उसके बच्चे और खुद उसे भीा खाना देता था। कब्जे के दौरान तांत्रिक 28 अप्रैल को अपना मोबाइल कमरे में भूलकर कहीं बाहर निकल गया था।

उस बीच महिला ने मौका पाते ही अपने अपने माता-पिता को फोन करने मामले की जानकारी दी और उन्हें वहां से निकालने के लिए बोली। उसके बाद पीड़िता के पिता ने फौरन पुलिस को सारे मामले की जानकारी दी।

पीड़िता के पिता से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस ने मौका-ए-वारदात पर छापा मारा और पीड़िता को उसके बच्चे के साथ सकुशल छुड़ा लिया लेकिन छापेमारी के दौरान आरोपी तांत्रिक पुलिस के चंगुल में नहीं आया और वो मौके से फरार हो गया।

बालासोर पुलिस ने फरार आरोपी तात्रिक के खिलाफ आईपीसी की की धारा 376 (रेप) समेत कई अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

इसके अलावा पुलिस ने महिला की ओर से दर्ज कराई गई एफआईआर में उसके पति, पति के भाई और सहित ससुराल पक्ष के अन्य लोगों के नाम से मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस मामले से संबंधित सभी आरोपियों की तलाश कर रही है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है। साभार एलएम।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने