परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर कक्षा 8 के छात्र ने खाया विषाक्त पदार्थ

परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर कक्षा 8 के छात्र ने खाया विषाक्त पदार्थ

जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के कम्पोजिट विद्यालय महमदपुर में कक्षा 8 के छात्र ने परिजनों की डांट से क्षुब्ध होकर जहरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर स्कूल के प्रधानाध्यापक उसे मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। वहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि छात्र की हालत में सुधार बताया जा रहा है।

गांव के ही ओमप्रकाश का लड़का राजन यादव महमदपुर कम्पोजिट विद्यालय में कक्षा 8 में पढ़ता है। वह सुबह स्कूल आते समय घर मे गेहूं में रखने वाली दवा अपने साथ लेकर गया था। पानी के साथ उसे खा लिया। कुछ छात्रों ने उसे ऐसा करते देख शोर मचाया। तब तक उसकी हालत बिगड़ने लगी। प्रधानाध्यापक गुलाब चन्द यादव उसे बाइक से लेकर सीएचसी मड़ियाहूं पहुँचे। वहां पर डॉक्टरों ने दवा आदि देकर उल्टी करायी। थोड़ा राहत होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। जहां पर उसकी हालत में सुधार बताया जा रहा है। घटना की जानकारी लगते ही परिजनों में हड़कंप मच गया। परिजन भी मौके पर पहुंच गए। साभार एचटी।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने