गरीब वंचितों के हक के लिए सदैव तत्पर रहती हैं डॉ अंजना सिंह

गरीब वंचितों के हक के लिए सदैव तत्पर रहती हैं डॉ अंजना सिंह

जौनपुर । गरीब एवं विधवा महिला के हक के लिए एवं उसको आवास एवं जमीन दिलाने के लिए ‌ भगवा वाहिनी टीम के साथ डा अंजना सिंह ने डीएम से बात की। बताते चलें कि पिछले 4 साल से आवास एवं जमीन के लिए दर-दर भटक रही सरोजा देवी  (चांदपुर)  को डॉ अंजना सिंह ने डीएम से मिलवाया और उसकी परिस्थितियों से अवगत कराया महिला गरीब है और विधवा भी चार बच्चे हैं उसे रहने के लिए आवास और जमीन नहीं है आवास दिलवाने के नाम पर सभासद द्वारा पैसे मांगे जा रहे हैं  महिला पैसे देने में असमर्थ है  डीएम मनीष कुमार ने अंजना सिंह को आश्वासन देते हुए महिला को जल्द से जल्द आवास मुहैया कराने का आश्वासन दिया ।

इसी क्रम में उन्होंने और लोगों को हो रही समस्या को लेकर जाना उनकी समस्या।
इस अवसर पर राष्ट्रीय हिंदू भगवा के डॉ रमेश सिंह, शैलेंद्र सिंह ,सुधीर सिंह आदि  पदाधिकारी उपस्थित रहे।

डीएम से मुलाकात करती, डॉक्टर अंजना सिंह

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने