मामूली व‍िवाद में पत‍ि ने ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली पत्‍नी को उतारा मौत के घाट

मामूली व‍िवाद में पत‍ि ने ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली पत्‍नी को उतारा मौत के घाट

पूर्वी चंपारण । छौड़ादानो में एक चौंकाने वाली घटना सामने आयी है। मामूली व‍िवाद में पत‍ि ने ऑर्केस्ट्रा में नाचने वाली पत्‍नी की हत्‍या कर दी।

हालांक‍ि मोत‍िहारी में यह पहला मामला नहीं इससे पहले भी यहां कई घटनाएं हो चुकी हैं। यहां कई ऑर्केस्ट्रा संचालक है जो बाहर से लड़क‍ियों को लाते हैं। बताते चले क‍िछौड़ादानो में ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली एक अठारह वर्षीय नर्तकी राखी सरदर की गला दबाकर हत्या कर दी गई। पति और पत्नी के बीच आपसी विवाद के दौरान हत्या कर देने और साक्ष्य छुपाने की नीयत से शव को गायब कर दिए जाने की शिकायत थाने में की गई है। पुलिस को उसी ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली मृतका की सहकर्मी मोहिनी सेन ने आवेदन दिया है। जिसमें बताया है कि घटना के दिन पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। उसके पति सागर सरदर ने अन्य नामजद आरोपितों के साथ मिलकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव गायब कर दिया। मामले में आधा दर्जन लोगों को नामजद किया गया है। नामजद लोगों में अजीत कुमार, जयप्रकाश प्रसाद, ऑरकेस्ट्रा संचालक गौरव जायसवाल, मैनेजर धीरज कुमार शामिल हैं। दो-तीन अज्ञात लोगों को भी आरोपित किया गया है।

इलाके में अक्सर लड़कियों की संदिग्ध स्थतियों में होती है मौत

थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आलोक में कांड दर्ज कर दो नामजद आरोपियों, अजीत कुमार एवं जयप्रकाश को गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार लोगों को न्यायिक हिरासत में भेजने की तैयारी की जा रही है। बताते चलें कि छौड़ादानो में ऑर्केस्ट्रा में काम करनेवाली लड़कियों की अक्सर संदिग्ध स्थतियों में मौत की खबरें आती रहती हैं। यहां लगभग आधा दर्जन से अधिक ऑर्केस्ट्रा ग्रुप संचालित हैं। इसमें नेपाल से लेकर पश्चिम बंगाल तक की बहला-फुसलाकर लायी गयी लड़कियों से नृत्य के साथ-साथ अनैतिक कार्य भी कराये जाते हैं। जिससे यहां के युवा पीढी पर बुरा असर पड़ रहा है। साभार जेएनएन।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने