सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बकरियों वाला पेड़, आखिर क्या चीज खींच लाती है इन्हे, देखे विडियो

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है बकरियों वाला पेड़, आखिर क्या चीज खींच लाती है इन्हे, देखे विडियो

अजब गजब । दुनिया के हर कोने में कहीं न कहीं कुछ न कुछ अजीब ज़रूर होता है जो बरबस ही सबका ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. फिर बड़ी तादात में उस अनोखी जगह, करतब या चीज़ को देखने के लिए लोग पहुंचने लगते हैं.

जिसे उसका विस्तार एक जगह से दुनिया के कोने-कोने में होने लगता है. ऐसा ही कुछ अनोखा और आकर्षक है गोट ट्री, यानि बकरियों वाला पेड़ जो सबके आकर्षण का केंद्र बन गया.
ट्विटर पर @Yoda4ever के पेज पर गोट ट्री का वीडियो शेयर किया गया जो यूज़र्स को खूब पसंद आया. दरअसल सोशल मीडिया पर वायरल होने के पहले से ही ये टूरिस्ट की पसंदीदा जगहों में से एक है. उत्तरी अफ्रीका के मोरक्को में पेड़ पर चढ़ी बकरियों को देखने के लिए बड़ी तादात में लोग पहुंचते हैं. ये बकरियां हर पेड़ पर चढना इतना पसंद नहीं करती. ये पेड़ कुछ खास है ये है अर्गानिया का पेड़ जिसका फल इन्हें बेहद पसंद है. इसी लालच में ये पेड़ पर सवार नज़र आती हैं.

अर्गानिया का फल है बकरियों की पहली पसंद

आर्गन या अर्गानिया का फल यहां की बकरियों को बेहद पसंद है. उसके खत्म हो जाने के डर से वे पेड़ पर चढ़कर तब तक फलों को चुन-चुनकर खाती हैं जब तक उनका मन न भर जाए. वैसे तो आर्गन बहुत महत्वपूर्ण होता है लेकिन कटीले पेड़ होने के चलते कोई इस पर चढ़ने की हिम्मत नहीं करता. इसीलिए बकरियों को पेड़ पर चढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है. इसमें एक तो काम आसान हो जाता है किसी पेड़ पर इतनी संख्या में एक साथ चढ़ी बकरियों का देखना पर्यटकों को भी खींचता है.

अर्गनिया का क्या है महत्व और बकरियों से कनेक्शन?

Argania पेड़ के अखरोट का उपयोग argan तेल का बनाने में किया जाता है. जिसका इस्तेमाल कॉस्मेटिक और कुकिंग के कामों में होता है. अब आप सोच रहे होंगे कि इतने महत्वपूर्णों फलों को ये लोग बकरियों को कैसे खाने दे सकते हैं? तो बता दें कि कई किसान असल में कुछ खास वजहों से फल का उपभोग करने के लिए बकरियों को प्रोत्साहित करते हैं. पहला है आर्गन ऑयल. और दूसरा है फलों का बीज. दरअसल बकरियां बीज को पचा नहीं पाती इसलिए इसे या तो थूक देती है या गलती से निगल जाएं तो जल्दी ही पाचनक्रिया के ज़रिए बाहर निकाल देती हैं तो पहले से भी नर्म हो जाती है. बकरी के पाचक रसों के कारण बीजों का यह नरम होना, मेवों को आर्गन तेल के उत्पादन के लिए उपयोगी बनाता है. इन्हीं वजहों से बकरियों को ये फल खाने से नहीं रोका जाता. साभार  न्यूज 18.

फाइल फोटो

ट्विटर विडीयो लिंक 👇
https://twitter.com/Yoda4ever/status/1526646282655178753?t=8vyqjsf3MfAkBQWltQ8cyA&s=19

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने