महिला मेटों ने किया प्रदर्शन,हमारी नियुक्ति हुई है तो हमे काम दो, अधिकारियों पर लगाया आरोप

महिला मेटों ने किया प्रदर्शन,हमारी नियुक्ति हुई है तो हमे काम दो, अधिकारियों पर लगाया आरोप

गाजीपुर। सैदपुर ब्लॉक में महिला मेट का आक्रोश देखने को मिला क्योंकि महिलाओं का कहना है की अगर हमारी नियुक्ति हो गई है तो हमें काम क्यों नहीं मिल रहा है और काम चल रहा है तो उसमें हमारा म मस्टररोल में नाम क्यों नहीं आ रहा है और महिला में  मेट नियुक्ति 9 अगस्त 2021 को हुई थी यह महिला सहायता समूह के माध्यम से उनकी नियुक्ति कराई गई थी महिलाओं का आरोप है कि इसमें अधिकारियों की मिलीभगत है तभी तो हमें ग्राम प्रधान कहता है कि आपकी जरूरत नहीं है इसलिए आप काम पर नहीं आया करो अगर सरकार हमारी नियुक्ति की है तो हमें झूठे आश्वासन दिया है या सही आश्वासन है यह अधिकारी ही जानते हैं और महिलाओं का कहना है कि आज हम वीडियो अधिकारी से ही

मिल कर जाएंगे और यह बात जानने की कोशिश करेंगे कि आखिर क्यों ऐसा कर किया जा रहा है और महिलाओं मेट्रो का कहना है कि आज हम ब्लॉक पर कम से कम 25 से 30 महिला उपस्थित है और जब तक ब्लॉक के वीडियो अधिकारी नहीं मिलेंगे तब तक हम  लोग रुके रहेंगे । महिला मेट सरस्वती पाठक , निर्मला पाठक , रेखा चौहान , निशा,  संगीता , कौशल्या देवी,  रीमा देवी , उषा देवी,  शशि कला,  पुष्पा देवी , अनीता देवी , रीना यादव ,इंदु बाला, पिंकी वर्मा आदि उपस्थित रहीं।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने