मऊ । जिले में पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस के अनुसार एक किशोरी को बहला फुसलाकर पहले तो युवक ने शारीरिक संबंध बनाया और इस दौरान तस्वीरें लेकर सुरक्षित रख लिया।
इसकी जानकारी किशोरी को तब हुई जब फेसबुक पर अश्लील तस्वीर वायरल होने लगी। इसके बाद किशोरी की मां की तहरीर पर पिता -पत्नी और पुत्र जांच की जद में आए और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई। वहीं युवक का कहना है कि शादी का दबाव बनाने पर इंटरनेट मीडिया पर फोटो वायरल किया है।
मऊ जिले में कोपागंज के भांवरकोल निवासी एक महिला मर्यादपुर निवासी तीन लोगों के खिलाफ नामजद प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग पुत्री को बहला-फुसलाकर शादी का झांसा देकर संबंध बना लिया और उसका कुछ फोटो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने मामले को संज्ञान लेते हुए पुत्र सहित माता-पिता के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस मामले में पुलिस अब आरोपितों पर विधिक कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। इस प्रकरण को लेकर क्षेत्र में खूब चर्चा भी हो रही है।
भांवरकोल निवासी एक किशोरी को बहला-फुसलाकर कर शादी का झांसा देकर रामपुर थाना के मर्यादपुर निवासी विश्वास साहनी ने अंतरंग संबंध बना लिया। इस दौरान युवक ने अंतरंग संबंध का कुछ फोटो भी खींच लिया था। किशोरी द्वारा शादी का दबाव बनाया जाने पर युवक मना कर दिया। वह किशोरी को फोटो वायरल करने की धमकी देने लगा। इसी बीच कुछ दिन पहले युवक ने किशोरी की कुछ फोटो फेसबुक पर वायरल कर दिया। किशोरी ने अपनी मां को घटना से अवगत करवाया। किशोरी की मां थाने पहुंच युवक विश्वास साहनी व उसके पिता जयमंगल, मां उषा साहनी के खिलाफ बहला- फुसलाकर कर किशोरी के साथ दुष्कर्म करने का प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने आरोपित युवक सहित स्वजनों के धरपकड़ की कार्रवाई शुरू कर दी है।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें