डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह पिछले बीस साल से कर रहे है हृदयरोगों के प्रति लोगों को जागरुक

डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह पिछले बीस साल से कर रहे है हृदयरोगों के प्रति लोगों को जागरुक

जौनपुर । कृष्णा हार्ट केयर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह पिछले बीस साल से कर रहे है हृदयरोगों के प्रति लोगों को जागरुक। सन २००० में दिल्ली से अपनीपढ़ाई पूरी कर , कार्डियोलॉजिस्ट की डिग्री हासिल कर अपने जन्म भूमि जौनपुर आए ।समाज में तेज़ी से बढ़ती बीमारीयों ख़ास कर मधु मेह हायपरटेन्शन ,हार्ट अटैक जो बीमारी जीवन शैली की बीमारी है  ।संयमित खानपान और जीवन शैली के परिवर्तन से व्यायाम से इन बीमारियों में महत्वपूर्ण कमी आती है,लगभग ६०% इस बात को लोगों तक पहुँचाने का दृढ़ संकल्प एवं अपने लोगों के लिए समाज के लिए कुछ करने के उद्देश्य और जोश  एवं एक नयी सोच एक नए विचार के साथ, आते ही जौनपुर एवं  इसके सीमा से लगे जितने भी जिले है ।पहली बार 2 डि इको एवं  कलर डाप्लर  ,ट्रेड्मिल ,होल्स्टर ,जो भी हृदय संबंधी सारी जांच एवं इलाज की सुविधा मुहैया कराया ।यहां के लोगों को हृदय संबंधी बीमारियों के प्रति जागरूक करने के लिए कई प्रकार के निःशुल्क कैंप लगाए ,समय - समय पर समाचार पत्र के माध्यम से लोगों को हृदय के बीमारी के प्रति जागरूक करते रहे ।और इसी क्रम में इसके अलावा विश्व हृदय दिवस  मधु मेह दिवस हायपर्टेन्शन दिवस पर  रैली एवं शिविर लगाये।   अखंड हार्ट दरबार के नाम से एक कैंपेन  चालू किया सारे शिविरों में लगभग ,जिसमें अभी तक 20000 से  25000 तक के लोगों का ब्लड प्रेशर १५०० तक के लोगों का ई. सी. जी, लगभग 2000 तक के लोगों का  2 डि. इकोकार्डईयो ग्राम। 2000 तक के लोगों का  टी .एम टी,  की  मुफ़्त में जाँच कराया जा चुका होगा। एवं प्रत्येक  वर्ष  विश्व हृदय दिवस के अवसर प़र रैली निकाल कर हृदय संबंधी बीमारियों के बारे मे जानकारी एवं उससे बचा कैसे जाए के विषय मे जरूरक करते  आ रहे हैं  !

प्रत्येक वर्ष डायबिटीज़ डे पर डॉ हरेंद्र देव सिंह द्वारा.मुफ्त में शुगर की जांच की जा रही है अभी तक इसका लाभ 30000 से लोगों को मिल चुका है   ।इसके साथ 200O मरीजों का एच बी ए न 1 सी की जाँच मुफ़्त में किया गया एवं रैलियों तथा विभिन्न प्रकार के प्रतियोगिता एवं मैराथन रेस और व्याख्यान के द्वारा लोगों को जागरूक करते आ रहे है।
2010 में कैथ लैब स्थापित करने बाद आज़ तक 7 मरीज़ों  को  निःशुल्क पेसमेकर कोरोना कल खंड के पहले तक लगाया गया है प्रतिवर्ष  दो बार निहशुल्क  पेसमेकर की जाँच कराया गया जाता है।
प्रति वर्ष अखंड हार्ट दरबार में कार्डियक , शिविर का आयोजन कर निशुल्क एंजिओग्राफी  बाईपास ,एंजियोप्लास्टी , पेसमेकर ,मरीजों की जाँच स्कार्टस  अस्पताल दिल्ली , फोर्टिस अस्पताल दिल्ली , अपोलो अस्पताल  , आल इंडिया इंस्टिट्यूट , ऑफ  मेडिकल साइंस दिल्ली , के ख्याति उपलब्ध चिकित्स्कों  द्वारा  प्रतिवर्ष  जाँच शिविर का आयोजन बिलकुल मुफ़्त में कराया जा रहा है ।एवं लोगो को इसका भरपूर लाभ मिल रहा है | 

डाक्टर हरेंद्र देव सिंह द्वारा पिछले 8 सालो से लगातार हर महीने के एक रविवार को पेनी ड्यूरी इंजेक्शन वाल्व के बीमारों के लिए बिलकुल मुफ़्त लगाया जा रहा है।
प्रत्येक 6 महीने पर  मुफ़्त डायलेसिस   शिविर का आयोजन   इनके द्वारा किया जा रहा है जिसमे अब तक 150 लोगो का डायलेसिस बिलकुल मुफ़्त किया जा चूका है और आगे भी इस प्रकार के कार्य होते रहेंगे

सन 2003 से लगातर दिल और मधुमेह के अधिक्ताओ  के बिच  कालेजों में  कार्यक्र्म  तथा जागरूकता  अभियान शिविर का आयोजन किया जा रहा है और प्रत्येक वर्ष इनके द्वारा एक मेगा कैंप का आयोजन होता रहता है जिसमें सभी प्रकार की जांच एवं दवा लोगों को मुफ्त वितरण किया जाता है जिसका लाभ अभी तक 50000 से 60000 लोगों को मिल चुका है ।

हृदय सबंधी बीमारियो को बढ़ते देख एवं डाक्टर हरेंद्र देव सिंह ने  (हार्ट केयर , जौनपुर)आगामी अगले महीने की 29 तारीख को 10  गरीब  मरीजों का जो इस जाच को कराने में सक्षम नहीं है का निःशुल्क एंजिओग्राफी करने का प्रयोजन किया !
डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह कोरोना काल में मरीजों को ऑक्सीजन के लिए  भटकते देख तत्काल अपने अस्पताल में  12 पॉइन्ट का एक वार्ड बनाया  और लोगों को फ्री आक्सीजन सुबिधा  उपलब्ध कराए !  जिसकी वजह से लगभग 500 लोगो को ऑक्सीजन बिल्कुल मुफ़्त मिल सका  एवं कोरोना काल में फ्री वेप्रोराइज़र  एवं फिजिओथेरपी  ऑपरेटर्स मशीन लोगो को निःशुल्क दिया गया जिससे 500 लोगो को यह सुबिधा मुहैया कराया गया।
इसके साथ साथ  डाक्टर हरेंद्र देव सिंह को शिक्षामंत्री द्वारा स्टेमि हीरो अवार्ड नेशनल कांप्रेंस में प्रदान किया गया ,एवं अमेरिका , यूरोप  और देश के बड़े  संस्थाओं के सदस्य भी है ।

डॉक्टर हरेंद्र देव सिंह, वरिष्ठ हृदय रोग विशेषज्ञ

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने