जौनपुर। मीरगंज थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द गांव निवासी लालजी गौतम का पुत्र जीतलाल गौतम (24 वर्ष) कल देर शाम घर से निकला और आज सुबह उसका शव मुबारक पुर में पाए जाने से सनसनी फैल गई। शव पाए जाने के बाद उग्र ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया। पुलिस अधिकारियों के काफी समझाने बुझाने पर चक्का जाम समाप्त हुआ। शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजा गया।
बताते हैं कि कुछ लोग कल देर शाम उसके घर आए थे जीतलाल को साथ लिवा गए। आज प्रातः लाश पाई गई। मृतक का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा था। मृतक के चेहरे पर चोट के निशान थे। उसके एक बेटा है, पत्नी मायके गई थी, सूचना पर वह भी मौके पर आ गई। मृतक की मां फूला देवी की तहरीर पर अज्ञात खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अपराधियों को खोज रही है।
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें