अम्बेडकरनगर । जिले में में एक मामला प्रकाश में आया है जहां हुक्का बार की खबर छापने पर दबंग/हैकड़/ गुंडे प्रवृति के लोगों ने पत्रकार को जान से मारने की धमकी दी और कहा कि दोबारा खबर लिखे तो गोली मार दिया जाएगा। इस धमकी से पत्रकार सहम गया, पीड़ित पत्रकार ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है।
अलीगंज थाने में दिए गए तहरीर में पीड़ित पत्रकार अदनान ने बताया कि वह हाशमी एक्सप्रेस खरी कसौटी का रिपोर्टर है प्रार्थी ने एक खबर ब्लैक कैफे में हुक्का बार के नाम पर नशीले कारोबार की लिखी थी जिसको लेकर दानिश रईस निवासी छज्जापुर चटोरी गली व्हाट्सएप ग्रुप पर प्रार्थी को भद्दी भद्दी गाली दे रहा था और अपशब्दों का प्रयोग करते हुए कहा व्हाट्सएप मोबाइल नंबर 80 90 97 11 16 व 6307 22 9026और फोन पर बात करने पर खूब उल्टा सीधा बोला और कहां कि खबर लिखोगे तो जान से मार दिए जाओगे। पत्रकार ने अलीगंज थाने में तहरीर देकर दबंग व हैकड़ किस्म के हुक्का बार मालिक पर कठोर कार्रवाई करने की मांग की है। अलीगंज थाना अध्यक्ष नागेंद्र कुमार सरोज ने बताया कि पत्रकार की तहरीर मिली है जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें