सरकार के गड्ढा मुक्त दावों की पोल खोल रही हैं ये सड़क, ग्रामीणों ने जनांदोलन की दी धमकी

सरकार के गड्ढा मुक्त दावों की पोल खोल रही हैं ये सड़क, ग्रामीणों ने जनांदोलन की दी धमकी

गाज़ीपुर । जमानियां क्षेत्र की सड़कें विभागीय उदासीनता के चलते सरकार के गड्ढा मुक्त दावों की पोल खोल रही हैं। जिसके चलते क्षेत्रीय मुसाफिर आवागमन के दौरान हिचकोले खाने को मजबूर हैं। जमानियां क्षेत्र अन्तर्गत सुहवल ढढनी प्रमुख मार्ग से सोनवल से मिर्जापुर तक जाने वाला दो किमी लंम्बा मार्ग का निर्माण विगत पांच वर्ष पहले पंद्रह लाख की लागत से विभाग के द्वारा कराया गया था। मगर देखरेख के अभाव में यह मार्ग करीब डेढ वर्ष से अपने बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

खस्ताहाल सड़क

ग्रामीणों ने बताया कि यही नहीं यह मार्ग जहाँ गड्ढे में तब्दील हो चुका है, वहीं इसकी गिट्टियां उखड़ कर सतह पर आ चुकी हैं, ग्रामीणों नागेन्द्र यादव,मोती,अमर पासवान ,विजय ,संजय और सुभाष वर्मा आदि ने बताया कि मार्ग की दशा भ्रष्टाचार की पोल खोल रहा है।

लोगों ने कहा कि मार्ग से होकर दिन रात्रि गुजरने वाले पैदल ,साइकिल व अन्य वाहन सवार गिरकर आए दिन चोटहिल हो रहे है ,लोगों ने मांग किया कि इसकी जल्द पूर्णरूपेण मरम्मत कराई जाए ताकि लोगों को सहुलियतें हो सकें। कहा कि मार्ग की खस्ताहाल के लिए विभाग तथा जनप्रतिनिधि दोनों जिम्मेदार हैं। कहा कि सरकार एक तरफ जहां गड्ढा मुक्त सडक की बात कह रही है। विभाग के आदेशों को ताक पर रख उसके आदेश की खिल्लियां उड़ा रहा है।
जमीनी हकीकत से देखी जा सकती है दशा

ग्रामीणों ने बताया कि सड़कों के निर्माण में निर्धारित मानकों के विपरीत निर्माण कार्यों के चलते ही मार्ग भ्रष्टाचार की मौजूदा दशा बयां कर रही है। अगर इन सड़कों की जमीनी हकीकत देखनी हो तो इसका भौतिक सत्यापन मौके पर आकर किया जा सकता है ।

लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सनोज कुमार
लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता सनोज कुमार
जनांदोलन की दी धमकी

चेताया कि जल्द मार्ग के जीर्णोद्धार न करने पर ग्रामीण सडक पर उतर जनांदोलन को विवश होगें ,जिसकी जिम्मेदारी विभाग की होगी। कहा कि क्षतिग्रस्त मार्ग से आवागमन करने वाले तमाम लोगों समेत ग्रामीणों को कृषि उत्पाद मंडी एवं बाजार खेतों तक लाने-ले जाने में भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस बाबत लोनिवि के अवर अभियंता सनोज कुमार ने बताया कि बहुत जल्द ही इस मार्ग की मरम्मत कर दी जायेगी। साभार डीबी।

अवर अभियंता सनोज कुमार, लोक निर्माण विभाग

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने