शामली । दुष्कर्म के मामले में फरार चल रहे यूपी पुलिस के सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित का चालान कर दिया।
कोतवाली क्षेत्र के एक मोहल्ला निवासी युवती ने गत 31 मार्च को कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि मुजफ्फरनगर के गांव ढ़ोलरा निवासी विक्रांत यूपी पुलिस में सिपाही है। उसकी तैनाती कानपुर देहात में थी। इस दौरान उनके दोनों के बीच बातचीत हो गई। युवती ने आरोप लगाया कि सिपाही ने शादी का झांसा देकर युवती को कानपुर देहात बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित विक्रांत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद कानपुर देहात में आरोपित सिपाही को सस्पेंड कर दिया गया था। तभी से आरोपित सिपाही फरार चल रहा था। शनिवार की रात कोतवाली पुलिस को सूचना मिली की आरोपित सिपाही किसी कार्य से अलीगढ़ में है। पुलिस ने अलीगढ़ से आरोपित को गिरफ्तार कर लिया। कोतवाल दीपक चतुर्वेदी ने बताया कि दुष्कर्म के मामले में आरोपित को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित का चालान कर दिया गया। साभार जेएनएन।
![]() |
पकड़ा गया आरोपी सिपाही |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें