महाराष्ट्र से भगाकर जौनपुर लाई गई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

महाराष्ट्र से भगाकर जौनपुर लाई गई किशोरी को पुलिस ने किया बरामद, आरोपी युवक गिरफ्तार

जौनपुर । बरसठी थाना क्षेत्र के परियत बाजार में दबिश देकर पुलिस ने महाराष्ट्र से भगाकर लाई गई किशोरी के साथ पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर किया। मुंबई से आई पुलिस ने बरसठी पुलिस के साथ छापेमारी कर किशोरी को बरामद किया।

महाराष्ट्र के गढ़चिरौजी जिले के आरमोरी थाना में एक व्यक्ति किशोरी को भगाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। जिस पर आरमोरी थाना के सबइंस्पेक्टर जनार्धन कारे बृह स्पतिवार को बरसठी थाना के परियत बाजार से आरोपित गुड्डू और किशोरी को पुलिस ने बरामद किया। सभी को पकड़ कर पुलिस बरसठी थाने ले गई। आरोप है कि किशोरी को तीन साल पहले भगाकर परियत बाजार लाया था। किशोरी से आर्केस्टा में नर्तकी का काम कराता था। लड़की के पिता को इसकी जानकारी होने पर आरमोरी पुलिस को इसकी सूचना दिया। आरमोरी थाना मुंबई के सब इंस्पेक्टर जनार्धन कारे ने बताया कि किशोरी के साथ आरोपित को पकड़कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने