मेरठ । यूपी एसआई भर्ती में शारीरिक परीक्षा में शामिल होने आए दो अभ्यर्थियों राजपाल और अनिल का फर्जीवाड़ा बायोमेट्रिक के दौरान खुल गया.
इन दोनों ने किसी और को अपनी जगह आनलाइन परीक्षा दिलवाई थी. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले में सिविल लाइंस कोतवाली में छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. दोनों अभ्यर्थी बायोमेट्रिक के दौरान पकड़ में आ गए. लिखित परीक्षा के बायोमेट्रिक से मिलान न होने पर इनका यह खेल खुल गया.
मेरठ में दरोगा भर्ती परीक्षा में दो युवक गिरफ्तार.
इस बारे में एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि गिरफ्तार युवकों ने अपनी जगह किसी और को लिखित परीक्षा में शामिल कराया था. परीक्षा कई चरणों में होती है. जांच में एक गैंग के बारे में पता चला है. अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है.
राजपाल ने 14 नवंबर को और अनिल ने 12 नवंबर को अपनी जगह किसी और को एसआई की परीक्षा में बैठाया था. चार अन्य रिंकू, दीपक, भूरी और कृष्णगोपाल के नाम सामने आए हैं. ये सभी हाथरस के निवासी बताए जा रहे हैं. जो भी इस मामले में दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई जाएगी. साभार ईटीवी।
![]() |
पकड़े गए दोनों आरोपी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें