जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के केशवपुर रेलवे गेट से कुछ दूरी पर भोर करीब तीन बजे के आसपास शौच करने गए युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई, जैसे ही घटना की जानकारी परिजनो को हुई तो गांव में मातम छा गया। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के मनिहंगोविंदपुर गांव निवासी अवधेश कुमार मधुकर उर्फ सोनू 32 बीती रात अपने एक रिश्तेदार की शादी में शामिल होने प्रसाद तिराहे के पास एक मैरेज हाल में गया था भोर करीब तीन बजे के आस पास केशवपुर रेलवे फाटक के कुछ दूर आगे शौच करने गया था जहाँ जौनपुर से गाजीपुर की तरफ जा रही ट्रेन की चपेट में आ गए जिसकी मौके पर ही मौत हो गई स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना मृतक के परिजनों को और स्थानीय पुलिस को दी सूचना पर आई पुलिस ने शव का पंचनामा करवा कर पोस्टमार्डम हेतु भेजवा दिया। ट्रेन की चपेट में आया मृतक अवधेश अपनी छोटी बहन आँचल की शादी करने के लिए परदेश से अपने गांव आया था आँचल की शादी इसी 23 अप्रैल को थी चार बहनों में आँचल सबसे छोटी थी वही मृतक अकेला भाई था अवधेश की मौत की जानकारी जैसे ही गांव में हुई पूरे गांव में मातम छा गया बताया जा रहा था कि अवधेश अत्यंत मिलनसार और हंसमुख था मृतक एक बच्चे का पिता है ।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें