बरेली। उत्तर प्रदेश के बरेली में सामुदायिक स्वस्थ्य केन्द्र (सीएचसी) पर तैनात मेडीकल अफसर के विरुद्ध एक स्टॉफ नर्स से छेड़छाड़ और मारपीट करने का आरोप लगाया गया है।
पुलिस के अनुसार इस मामले में थाना बहेड़ी में एफआईआर दर्ज कर पुलिस ने चिकित्सक को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया है। बरेली के पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, राजकुमार अग्रवाल ने बताया कि पीड़िता स्टाफ नर्स का आरोप है कि जब वह बरेली स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुड़िया नवीबख्श, में डयूटी पर थी तो आरोपी चिकित्सक राम कृष्ण वर्मा ने छेड़छाड़ की।
उसने विरोध किया तो चिकित्सक ने मारपीट की और उसका सिर फोड़ दिया। साभार डीएन।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें