जौनपुर। नेता विरोधी दल विधान परिषद संजय लाठर के आगमन पर जनपद में विगत दिनों हुई हत्याओं के सिलसिले में मृतक के घर जाकर घटना की जानकारी ली। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान कहा की जो दुर्घटना धर्मापुर ब्लॉक व जलालपुर ब्लॉक में हुआ है उसमें क्षेत्रीय लोगों गांव जनमानस से ही पता चला है कि दोनों घटनाएं पुलिस प्रशासन के लापरवाही से घटी पुलिस को सुचना सही समय पर क्षेत्रीय जनता ने दिया मगर पुलिस की लापरवाही के वजह से घटी वहीं धर्मापुर की घटना तो आश्चर्य चकित है। जो मुख्य अभुक्त है वे महिनों के अंदर तीन घटनाएं किया लेकिन पुलिस ने एक भी कार्रवाई नहीं किया, क्योंकि वह भाजपा के क्षेत्रीय पूर्व विधायक के संरक्षण मे गुंडागर्दी करता है। उसके ऊपर अगर पहले पुलिस ने कार्रवाई किया होता तो आज बादल यादव पहलवान का बीच बाजार में चाकू से हत्या नहीं होती।
पुलिस प्रशासन और शासन पूर्ण रूप से फेल है कानून व्यवस्था फेल है आज भाजपा सरकार जाति देखकर लोगों के ऊपर कार्रवाई कर रही है वही पुलिस के मिलीभगत व सत्ता संरक्षित गुंडों द्वारा घटना के बाद सरकारी संपत्ति एंबुलेंस जला दिया तोडफ़ोड़ किया गया और वहीं निर्दाेष धर्मापुर के प्रधान जय हिंद यादव व गांव के 9 लोगों को फर्जी ढंग से जेल भेज दिया गया। धर्मापुर गांव मे पुलिस के डर से आज भी लोग घर मे नहीं है, जब गांव मे लोग नहीं रहेंगे तो हत्या पर पर्दा पड जायेगा। हम यहां पूरी सूचना लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को देने का काम करेंगे और दोनों सदनों में इस मुद्दे को मजबूती से उठाकर दोषी पुलिस कर्मचारियों को सजा दिलाने का काम करेंगे और निर्दाेष बंद लोगों को छुड़वाने का काम करेंगे और दोषी को सजा दिलाएंगे।
जिलाध्यक्ष लालबहादुर यादव, विधायक जगदीश नरायन राय, लकी यादव पूर्व मंत्री शैलेन्द्र यादव ललई, प्रवक्ता राहुल त्रिपाठी, बाबा यादव, भानु प्रताप मौर्या आदि मौजूद रहे।
![]() |
फाइल फोटो |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें