एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त कार्यवाई में शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार , दो करोड़ की शराब जब्त

एसटीएफ और पुलिस के संयुक्त कार्यवाई में शराब के साथ तीन अभियुक्त गिरफ्तार , दो करोड़ की शराब जब्त

जौनपुर। जिले के थाना रामपुर थाना क्षेत्र में एसटीएफ फील्ड युनिट प्रयागराज व रामपुर थाने की संयुक्त टीम द्वारा कुल 38592 बोतल तथा कुल 17,640.36 लीटर शराब के साथ तीन अभियुक्तों गिरफ्तार किया गया। बरामद शराब की अनुमानित कीमत पुलिस ने दो करोड़ बताया।

रामपुर क्षेत्र में एसटीएफ प्रयाग राज की टीम आकर वहां के थाने की पुलिस को साथ लेती है लेकिन रामपुर थाने की पुलिस को इस शराब तस्करी के बारे में जानकारी न होना संदिग्ध प्रतीत होता है।
आम लोगों का कहना है कि क्षेत्रीय पुलिस क्या वसूली के लिए है। जो एसटीएफ आकर छापा मार रही है। अथवा थानों की पुलिस इस धन्धे बाजों को पकड़ने का साहस नहीं कर पातीं। पुलिस के मुखबिर कहा चले जाते है। इस थाना क्षेत्र में ही नहीं सभी थाना क्षेत्रों में अनेक स्थानों पर भारी पैमाने पर शराब की तस्करी हो रही है और सूत्रों का कहना है कि यह धन्धा पुलिस की जानकारी में होता है ओर वहां से मोटी रकम वसूली जाती है। जब दूसरी एजेन्सी यहां आकर छापा मारती है तो पुलिस उसमें जबरन अपना पीठ थपथपाने लगती है। ष्षराब की तस्करी से राजस्व का भारी नुकसान होता है। लोग कहते है पुलिस को सिर्फ अपने निर्धारित रूपये मिलने चाहिए। नुकसान सरकार का भले हो।

पकड़े गए आरोपी

शराब, गांजा और अन्य मादक पदार्थ अफीम, स्मैक, चरस आदि भी अनेक ठिकानों पर पुलिस की मिली भगत से बेचे जा रहे है। यदा कदा गांजा में अन्य छोटे मामलों में चालान कर खानापूर्ति कर दिया जाता है। इन नषे के धन्धे में युवा पीढ़ी बर्बाद होकर अपने भविष्य का सत्यानाष कर रहीे है।
शहर में गांजे और स्मैक का धन्धा हर मोहल्ले में खुलेआम चल रहा है। पुलिस वहां प्रायः देखी जाती है। इस प्रकार के धन्धेबाज पुलिस की सेवा करते है और उनकी जेब भी भरते है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध षराब का धन्धा हर मौसम में चटका रहता है। इस समय लगन में तो इसकी धूम मची हुई है।
बताते है शराब की तस्करी में कुछ सफेदपेाश भी शामिल है जिन्हे राजनैतिक संरक्षण प्राप्त है। इसकी वजह से भी पुलिस उनपर हाथ डालने से परहेज करती है।

पकड़े गए भारी मात्रा में शराब

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने