आजमगढ़ । मेहनाजपुर और तरवा थाने पर इस तारीख को होगी बाइक की नीलामी
30 मई को थाना मेहनाजपुर में होगी वाहनों की नीलामी थाना मेहनाजपुर जनपद आजमगढ़ पर लावारिश कुल 18 गाडियों की नीलामी जो 6 माह से अधिक समय से थाना प्रांगण में खड़े है उक्त वाहनों का सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन ) आजमगढ़ के यहां से मूल्यांकन की कार्यवाही हो चूकी है उक्त गाडियों की नीलामी एसडीएम महोदय लालगंज के अध्यक्षता में दिनांक 30.05.22 को होना सुनिश्चित हुआ है । उक्त निलामी में जो भी व्यक्ति सहभाग करना चाहते हैं दिनांक 30.05.22 को थाना मेहनाजपुर के प्रांगण में उपस्थित होकर नीलामी में सहभाग कर सकते हैं। आवश्यक कार्यवाही हेतु रिपोर्ट सादर सेवा में प्रेषित है।
#01 जून को थाना तरवां में होगी वाहनों की नीलामी
आजमगढ़ – जपनद के पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य द्वारा चलाए जा रहे लावारिस वाहनों के निस्तारण के क्रम में उप जिलाधिकारी लालगंज के आदेश पर 01 जून को कुल- 08 दो पहिया वाहन की नीलामी थाना तरवा परिसर में की जायेगी।जिसमे अधिक से अधिक जनमानस में उक्त नीलामी में प्रतिभाग कर नीलामी वाहनों की अधिक से अधिक बोली लग सके। नीलामी से प्राप्त धनराशी को राजकीय कोष में जमा किया जायेगा।
![]() |
सांकेतिक चित्र |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें