आजमगढ़ । फूलपुर कोतवाली पुलिस के हत्थे उस समय एक बड़ी सफलता हाथ लग गई जब मुठभेड़ में जिला बदर पशु तस्कार घायल हो गया और दो अन्य साथियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
घायल पशु तस्कर को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं मौके से पुलिस ने एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस, दो बाइक, तमंचा कारतूस आदि भी बरामद किया है।
एसपी अनुराग आर्य ने बताया कि शनिवार की रात फूलपुर कोतवाली पुलिस क्षेत्र में भ्रमण कर रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि सरायमीर की तरफ से कुछ लोग बाइक पर प्रतिबंधित मांस लेकर आ रहे है और असलहे से लैस हैं।
इस सूचना पर पुलिस टीम मुखबिर द्वारा बताए गए अहिरीपुर शिवान पुलिया पर पहुंच गई। बाइक सवार मांस तस्करों को आता देख पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो एक बदमाश ने तमंचा निकाल पुलिस पर फायर झोंक दिया। पुलिस ने चेतावनी दी लेकिन जवाब में पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया।
जिससे एक जिला बदर अपराधी अबुजर निवासी पुरानाजिर थाना कोतवाली फूलपुर के बाए पैर में गोली लग ने से घायल हो गया। इसके अलावा पुलिस ने मौके से दो अन्य पशु तस्करों नूर आलम निवासी पूरा भिखारी बरईपुर थाना कोतवाली फूलपुर व जोरार अहमद निवासी पूरा नाजिर थाना कोतवाली फूलपुर को गिरफ्तार कर लिया।
इनके पास से पुलिस ने एक क्विंटल प्रतिबंधित मांस, तमंचा कारतूस व दो बाइक बरामद किया। एसपी ने बताया कि अबुजर पहले से पशु तस्करी के कई मामलों में वांछित था और उस पर गैंगेस्टर भी लगा हुआ था। इसके साथ ही वह जिला बदर था। तीनों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया है। साभार ए. यू।
![]() |
पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें