घरेलू कलह में पति ने पत्नी को तमंचे से गोली मार की हत्या, आरोपी युवक फरार

घरेलू कलह में पति ने पत्नी को तमंचे से गोली मार की हत्या, आरोपी युवक फरार

एटा । जिले के पिलुआ थाना क्षेत्र के गांव अढ़ापुरा में शुक्रवार रात पति ने घरेलू कलह में पत्नी के पेट में तमंचे से गोली मार दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आरोपी युवक अपने चाचा की भी हत्या कर चुकी है।

छह महीने पहले ही जमानत पर छूटकर आया था। अब पत्नी को मार डाला। इसके बाद फरार हो गया।

मृतका के भाई राजू निवासी बेरीकातोर जिला कासगंज ने बताया कि उसकी बहन मनीषा की शादी सात साल पहले अढ़ापुरा गांव के राहुल से हुई थी। राहुल शराब पीने का आदी था। इसी के चलते घर में झगड़ा होता था। शुक्रवार रात करीब 9 बजे उसने गोली मारकर मनीषा की हत्या कर दी।

सूचना मिलने पर सीओ सिटी कालू सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। सीओ ने बताया कि गृह क्लेश में युवक ने अपनी पत्नी की हत्या की है। वारदात के बाद फरार हो गया। मृतका के भाई की तहरीर पर उसके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज की गई है। राहुल अपने चाचा सुनील कुमार की हत्या का भी आरोपी है। छह महीने पहले जमानत पर छूटकर आया था।

पत्नी को मौत के घाट उतारने वाला राहुल अपने परिवार के चाचा सुनील कुमार की हत्या करीब चार साल पहले कुल्हाड़ी से प्रहार से कर चुका है। घटना को 30 अप्रैल 2018 को अंजाम दिया गया था। चार लोगों पर आरोप लगाया गया था कि उन्होंने मिलकर सुनील को अपने घर में खींच लिया और 30 हजार रुपये, सोने की अंगूठी, चेन तथा मोबाइल लूट लिया।

इसके बाद कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद लाश को घर की छत पर डाल दिया था। इसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है। इस हत्याकांड में राहुल के पिता राजू टाइगर भी आरोपी हैं। उन्हें जमानत नहीं मिली है और वह जेल में ही निरुद्ध हैं। जबकि राहुल करीब छह महीने पहले जमानत पर छूटकर आया था। साभार ए. यू।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने