गृह प्रवेश के दौरान दूल्हा—दुल्हन ने तमंचे से किया फायर, विडीयो वायरल

गृह प्रवेश के दौरान दूल्हा—दुल्हन ने तमंचे से किया फायर, विडीयो वायरल

आगरा । आगरा में अनोखा मामला। गृह प्रवेश के दौरान दूल्हा—दुल्हन ने तमंचे से किया फायर। वीडियो वायरल। खबर के अंदर देखिए वायरल वीडियो।

खंदौली के नाई की सराय क्षेत्र का मामला
यह अनोखा मामला आगरा के खंदौली के नाई की सराय क्षेत्र का बताया जा रहा है। शादी के बाद सुबह जब दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर घर पहुंचा तो एक अजीब वाकया हुआ। गृह प्रवेश के दौरान दूल्हा दुल्हन एक साथ तमंचा हाथ में पकड़कर फायरिंग कर रहे हैं। इसका एक वीडियो वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो के मुताबिक विवाह के बाद जब दूल्हा दुल्हन को विदा कराकर अपने घर पहुंचा तो गृह प्रवेश की रस्म होने लगी। इसी दौरान उसने एक तमंचा बाहर निकाला और फिर अपनी दुल्हन के हाथ में तमंचा थमा दिया। इसके बाद फायरिंग करते हुए घर में प्रवेश किया। वायरल वीडियो देखने से साफ प्रतीत हो रहा है कि दूल्हा दुल्हन हाथ में जो तमंचा पकड़े हुए हैं, वह अवैध है। पुलिस मामले की जांच में लगी है।

फाइल फोटो

विडीयो ट्विटर लिंक👇
https://twitter.com/maheshpandeyvns/status/1527555237606662146?t=un_COmhfavIw9_CwFseJ2g&s=19

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने