हेड कांस्टेबल के परिजनों ने पूर्व प्रभारी निरीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप

हेड कांस्टेबल के परिजनों ने पूर्व प्रभारी निरीक्षक पर लगाया गंभीर आरोप

वाराणसी । हेड कांस्टेबल यशवंत सिंह की आत्महत्या के मामले में लालपुर पांडेयपुर थाना के पूर्व प्रभारी निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह के खिलाफ दर्ज मुकदमे की जांच वर्तमान प्रभारी निरीक्षक सतीश यादव करेंगे।

इस मामले में विभागीय जांच पहले से ही हो रही है। यशवंत सिंह के खुद को गोली मारने के बाद सुधीर सिंह को लाइन हाजिर कर दिया गया था। परिवार उनके खिलाफ कार्रवाई चाहता है।

यशवंत सिंह का शव गुरुवार को उनके पैतृक निवास आजमगढ़ ले जाया गया। देर रात अंतिम संस्कार किया गया। भाई बलवंत का कहना है कि पूर्व थाना प्रभारी की प्रताड़ना की वजह से ही मेरे भाई की मृत्यु हुई है, इसलिए उनके खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए। परिवार चाहता है कि उन्हें निलंबित कर गिरफ्तार किया जाए। अगर ऐसा नहीं होता है तो स्वजन पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश से मिलकर कार्रवाई की मांग करेंगे। इसके साथ ही उनसे कहेंगे कि ऐसी व्यवस्था बनाई जाए जिससे किसी पुलिसकर्मी को यशवंत सिंह की तरह खौफनाक कदम न उठाना पड़े। बलवंत सिंह आजमगढ़ में भारतीय जनता पार्टी के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के संयोजक हैं। जिले के पार्टी पदाधिकारियों ने इस मामले में पार्टी के बनारस के जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा से बात की। उन्होंने परिवार को हर तरह का सहयोग देने की बात कही है। बता दें कि हेड कांस्टेबल लालपुर पांडेयपुर थाना में चालक थे। 23 अप्रैल की रात उन्होंने खुद को गोली मार ली थी। इसके पहले अपने बेटे को वाट्सएप पर सुसाइड नोट भेजा था जिसमें पूर्व थाना प्रभारी पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। बीएचयू ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान बीते गुरुवार को उनकी मौत हो गई थी। साभार जेएनएन।

फाइल फोटो

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने