चोरी करने वाला एक अभियुक्त को नाजायज तमंचे सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

चोरी करने वाला एक अभियुक्त को नाजायज तमंचे सहित पुलिस ने किया गिरफ्तार

आजमगढ़ । देवगांव थाने के  उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद सिंह मय हमराह के द्वारा गायत्री मोड़ पर वाहन चेकिंग के दौरान  राहुल चौहान पुत्र कैलाश चौहान नि0 बडागाँव थाना देवगाँव हाल पता विशम्भरपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़  को  समय करीब 19.10 बजे गिरफ्तार कर जामा तलाशी लिया गया तो उसके कब्जे से  एक अदद तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । राहुल चौहान उपरोक्त से सीट पर बंधे मोटर के बिषय में पूछा गया तो बताया कि तीन चार दिन पूर्व रुदाईन माई मोड से अपने साथी विशाल सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह निवासी बेला थाना मेहनाजपुर आजमगढ़ के साथ चोरी किया था । अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटर मु0अ0सं0 143/2022 धारा 379 भादवि से सम्बन्धित है । गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 144/2022 धारा 379/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है ।

अभियोग पंजीकृत –मु0अ0स0 144/2022 धारा 379/411 भादवि व 3/25 आर्म्स एक्ट
पूर्व में पंजीकृत अभियोगः-मु0अ0सं0 143/2022 धारा 379 भादवि
गिरफ्तार शुदा व्यक्ति का नाम पता
राहुल चौहान पुत्र कैलाश चौहान नि0 बडागाँव थाना देवगाँव हाल पता विशम्भरपुर थाना मेहनाजपुर जिला आजमगढ़

फरार अभियुक्त का नाम पता-
विशाल सिंह पुत्र शत्रुधन सिंह निवासी बेला थाना मेहनाजपुर आजमगढ़
गिरफ्तार करने वाली टीम
1.उ0नि0 योगेन्द्र प्रसाद सिंह हे0का0 रविन्द्र यादव का0 शिवम राम. का0 राहुल यादव का0 जन्मेजय सिंह थाना देवगांव जनपद आजमगढ़।

पकड़ा गया आरोपी

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने