नोएडा। दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर फर्जी पुलिसकर्मी बन प्रेमिका को प्रभावित करने के चक्कर में प्रेमी सलाखों के पीछे पहुंच गया। फर्जी पुलिसकर्मी कोतवाली क्षेत्र में पुलिस का डर दिखाकर लोगों से जबरन वसूली भी कर रहा था।
प्रेमी मलेशिया से लौटी अपनी प्रेमिका से मिलने सेक्टर-15 स्थित एक होटल में आया था। प्रेमिका से मिलने के बाद जब युवक लौट रहा था तो संदिग्ध लगने पर फेस वन कोतवाली पुलिस ने उसे रोक लिया और पूछताछ की। पूछताछ में सामने आया कि युवक दिल्ली पुलिस में नहीं हैं और फर्जी तरीके से दिल्ली पुलिस की एएसआई की वर्दी पहन रखी है। आरोपित की पहचान पानीपत निवासी राहुल शर्मा के रूप में हुई है, जो वर्तमान में सेक्टर-15 में किराए के मकान में रह रहा था।
आरोपित के पास से दिल्ली पुलिस की संपूर्ण वर्दी, दो आईडी कार्ड और एक आइफोन बरामद हुआ है। जांच में युवक के सारे दस्तावेज फर्जी पाए गए।
कोतवाली प्रभारी विरेशपाल गिरि ने बताया कि पिछले एक माह में पुलिस को कई शिकायत मिली थी कि दिल्ली पुलिस का कोई पुलिसकर्मी है जो लोगों को धमकाकर जबरन वसूली कर रहा है। शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने टीम गठित कर दी और वसूली कर रहे पुलिसकर्मी की तलाश शुरु कर दी। दिल्ली पुलिस की वर्दी पहना युवक हमेशा चेहरे पर मास्क लगाए रहता था। संदेह होने पर कोतवाली पुलिस ने उसे दबोच लिया।
प्रेमिका को कर रहा था प्रभावित
एसीपी रजनीश वर्मा ने बताया कि युवक ने मलेशिया में रहने वाली अपनी फैशन डिजाइनर प्रेमिका को प्रभावित करने के लिए फर्जी तरीके से दिल्ली पुलिस की वर्दी पहन ली। आरोपित कई साल पहले नोएडा के सेक्टर दो में आइटी कंपनी चला रहा था। 2020 में उसकी मुलाकात गाजियाबाद निवासी एक युवती से हुई और दोनों में प्यार हो गया। कुछ समय बाद युवती की नौकरी मलेशिया में लग गई और वह वहां जाकर रहने लगी। युवती के जाने के बाद राहुल का कारोबार पूरी तरह से ठप हो गया। युवक को लगा कि अगर वह कारोबार में हुए घाटे की जानकारी प्रेमिका को देगा तो वह उसे छोड़ देगी। ऐसे में उसने प्रेमिका को बताया कि उसका चयन दिल्ली पुलिस में हो गया है। राहुल की प्रेमिका दो साल बाद बीते सप्ताह गाजियाबाद लौटी थी और युवक से मिलने संगम होटल आई थी। होटल के बाहर निकलते ही राहुल एक व्यक्ति को धमकाने लगा, तभी वहां मौजूद एक पुलिसकर्मी को उस पर शक हुआ और उसने पूछताछ की। साभार जेएनएन।
![]() |
पकड़ा गया प्रेमी |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें