जौनपुर। शहर को सुंदर, स्वच्छ और जाम से मुक्त रखने के लिए सबसे बड़ी जिम्मेदारी हम सभी की है।
जनपद के सम्मानित व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए उक्त बातें व्यापार मंडल के प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष और जिलाध्यक्ष इंद्रभान सिंह इंदु ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से कही।
जिलाध्यक्ष ने कहाकि अपने शहर और जनपद को स्वच्छ,सुंदर और अतिक्रमण से मुक्त कराना स्वास्थ्य ,व्यापारी एवं व्यापार हित में आवश्यक है।
उन्होंने व्यापारियों से सहयोग की अपील करते हुए कहाकि सड़कों पर अतिक्रमण के कारण जाम लगता है जिससे आम जनता को जहां परेशानी होती है,वहीं व्यापार भी बुरी तरह प्रभावित होता है। आवश्यक आवश्यकताएं भी प्रभावित होती है,ऐसे में सभी सम्मानित व्यापारियों से अनुरोध है कि अपनी दुकानों के सामने और नालियों,पटरियों को अतिक्रमण से मुक्त रखे जिससे बाजारों को सुंदर और स्वच्छ बनाते हुए जाम से मुक्त किया जा सके।
श्री इंदू सिंह ने आगे कहा की अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रतिबंधित पॉलीथिन की खरीद और बिक्री कदापि ना करें।
जनपद में दोहरे की भी खरीद बिक्री प्रतिबंधित है,यहां तक कि उसका सेवन कितनो के जीवन को समाप्त कर दिया इसलिए दोहरे के कारोबारियों से मैं अनुरोध करता हूं की वो इस जानलेवा कारोबार को बंद कर जनहित में कोई दूसरा सम्मानजनक कारोबार कर लें।
जिलाध्यक्ष इंदू सिंह ने व्यापारियों एवं आम जनता से अपील करते हुए कहा कि बाजारों में विशेष रूप से शहर में पार्किंग ना होने के कारण प्रतिष्ठान के स्वामियों,स्टाफ और ग्राहकों की गाड़ियों को सड़क के बिल्कुल किनारे खड़ी करें और करवाएं,जिससे ट्रैफिक जाम की समस्या ना उत्पन्न होने पाए।
![]() |
इंदु सिंह |
रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com
एक टिप्पणी भेजें