माध्यमिक विद्यालयों में बायोमैट्रिक लगाने के अंतिम दिन भी सारा काम आधा अधूरा

माध्यमिक विद्यालयों में बायोमैट्रिक लगाने के अंतिम दिन भी सारा काम आधा अधूरा

गाजीपुर । जिले में संचालित माध्यमिक विद्यालयों में बायोमैट्रिक लगाने, वेबसाइट बनाने, शिक्षकों व छात्रों की ईमेल आईडी बनाने की प्रगति धीमी गति से चल रहा है। जिससे समय से काम पूरा करना चुनौती बना हुआ है।

शासन के निर्देश के मुताबिक, 30 मई तक काम पूरा हो जाना था। लेकिन रविवार तक करीब 70 फीसदी विद्यालयों में यह काम हो पाया है। अभी 30 फीसदी विद्यालयों में प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी है।
जिले में वर्तमान में कुल 1017 माध्यमिक विद्यालय संचालित हो रहे है। इन विद्यालयों में 28 राजकीय विद्यालय, 96 एडेड विद्यालय और 893 नान एडेड विद्यालय शामिल है। जिला विद्यालय निरीक्षक डा ओपी राय ने ईमेल आईडी बनाने में निष्क्रियता बरतने वाले विद्यालयों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि अगर वे समय से यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि रविवार तक 28 राजकीय, 96 एडेड और 450 नान एडेड विद्यालयों की ही अपनी वेबसाइट बन पाई है। अभी 443 नान एडेड विद्यालयों ने अपनी वेबसाइट नहीं बनाई है। सभी राजकीय और एडेड विद्यालयों में बायोमैट्रिक लगाने का लक्ष्य पूरा हो गया है, लेकिन नान एडेड विद्यालयों में बायोमैट्रिक लगाने की स्थिति संतोषजनक नहीं है।
शासन ने वर्तमान सत्र से सभी विद्यालयों में बायोमैट्रिक उपस्थिति अनिवार्य कर दिया है। विद्यालय में बायोमैट्रिक मशीन और उससे जुड़ा कंप्यूटर उपलब्ध होना जरूरी किया गया है। प्रतिदिन की उपस्थिति की जांच कंप्यूटर के माध्यम से किया जाएगा। विद्यालयों में शिक्षकों और छात्रोंकी ईमेल आईडी बनाने की प्रगति काफी धीमी है। माध्यमिक में कुल 9085 शिक्षकों में से 7035 शिक्षकों ने रविवार तक अपनी अपनी ईमेल आईडी बना ली थी। जबकि शेष 2050 शिक्षकों ने यह कार्य पूर्ण नहीं किया है। जहां तक छात्रों की ईमेल आईडी का सवाल है यह कार्य सिर्फ 30 प्रतिशत ही पूर्ण हो पाया है। जिले में कक्षा 9 से 12 तक कुल छात्रों की संख्या तीन लाख 16 हजार 582 है। इन छात्रों में से महज एक लाख 10 हजार 676 छात्रों की ही ईमेल आईडी बनी है। जबकि दो लाख 9 हजार 850 छात्रों की ईमेल आईडी नहीं बन सकी है जो विभाग के लिए गंभीर चुनौती है। साभार ए. यू।

सांकेतिक चित्र

रिपोर्ट: अमित कुमार सिंह
जर्नलिस्ट
a.singhjnp@gmail.com

0/Post a Comment/Comments

और नया पुराने